WhatsApp लेकर आया नया फीचर, डॉक्यूमेंट स्कैन के लिए नहीं पड़ेगी दूसरे एप्लीकेशन की जरूरत

WhatsApp ने डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए अलग से एप्लीकेशन की जरूरत को खत्म कर दिया है. वाट्सएप ने नया फीचर्स रोल आउट करना शूरू कर दिया है जिसकी मदद से यूजर को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. जानें कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल.

WhatsApp का नया फीचर Image Credit: @Tv9

WhatsApp New Feature: दुनियाभर में WhatsApp के करोड़ों यूजर्स हैं. यहीं वजह है जिससे मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए नए फीचर्स जोड़ता रहता है. इसी कड़ी में WhatsApp ने एक नया फीचर अपनी एप्लीकेशन में जोड़ा है जिससे डॉक्यूमेंट स्कैन करना काफी आसान हो जाएगा.

क्या है डॉक्यूमेंट स्कैन?

यूजर्स को पहले डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए डॉक्यूमेंट की फोटो लेनी पड़ती थी, फिर उसे कन्वर्ट करके सेंड करना होता था. इसमें लोगों को समय लगता था साथ ही फोटो की क्वालिटी भी खराब होती थी. वहीं कई लोग डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए दूसरे एप्लीकेशन का सहारा लेते थे जिसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन कहते हैं. लेकिन WhatsApp के नए फीचर के बाद लोग बगैर किसी दूसरे एप्लीकेशन के डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं.

नए फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

WhatsApp ने नया फीचर रोल-आउट कर दिया है. स्कैन डॉक्यूमेंट फीचर यूज करना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपना WhatsApp एप्लीकेशन खोलना होगा.

डॉक्यूमेंट स्कैन करने के बाद उसे अलग से क्रॉप करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा WhatsApp ने हाल में कई फीचर्स को जोड़ा है. इसमें टाइपिंग इंडिकेटर, डार्क लाइट में बातचीत, कैमरा ब्लर.