एक ही मोबाइल फोन में Whatsapp के दो अकाउंट कैसे बनाएं? जानें Multi Account फीचर
Whatsapp का मल्टी अकाउंट फीचर आपको एक ही डिवाइस में दो अकाउंट दे सकता है. यह फीचर उन लोगों के लिए है जो पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन को अलग-अलग रखना चाहते हैं,
WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. पिछले साल WhatsApp ने कई बड़े अपडेट्स दिए, जैसे मल्टीपल अकाउंट सपोर्ट, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट, लॉक स्क्रीन से रिप्लाई, पिन किए गए मैसेज, पोल्स और क्विज, स्क्रीन शेयर और बहुत कुछ. यहां हम आपको मल्टीपल अकाउंट सपोर्ट फीचर को डिटेल में बताएंगे कि कैसे आप एक ही डिवाइस में दो WhatsApp अकाउंट चला सकते हैं.
Multiple Account Support क्या है?
पहले WhatsApp पर एक ही डिवाइस पर केवल एक अकाउंट ही इस्तेमाल किया जा सकता था. फिर चाहे आपका फोन ड्यूल सिम क्यों न हो. लेकिन अब, 2024 के अपडेट के बाद, WhatsApp ने यह सुविधा दी है कि आप एक ही डिवाइस पर दो WhatsApp अकाउंट चला सकते हैं.
इस फीचर के फायदे
- अब आपको पर्सनल और वर्क चैट्स के लिए अलग-अलग फोन रखने की जरूरत नहीं है.
- हर बार लॉगआउट और लॉगइन करने का झंझट खत्म हो गया है.
- एक ही ऐप में दो अलग-अलग अकाउंट्स आसानी से स्विच किए जा सकते हैं.
लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास दूसरा नंबर होना जरूरी है.
Multiple Account Support सेटअप कैसे करें?
दूसरा फोन नंबर चाहिए: इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको दूसरा फोन नंबर और सिम कार्ड चाहिए. अगर आपके फोन में ड्यूल सिम या eSIM की सुविधा है, तो आप इसे आसानी से सेट कर सकते हैं.
7 स्टेप्स में सेटअप करें:
- Settings में जाएं WhatsApp खोलें और ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करें.
- फिर ड्रॉपडाउन ऑप्शन पर क्लिक करें
- Settings पेज पर अपने प्रोफाइल टैब के बगल में एक ड्रॉपडाउन ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
- अब “Add Account” का ऑप्शन आएगा.
- दूसरा नंबर डालें और जो 6-अंकों का वेरिफिकेशन कोड आए, उसे एंटर करें.
- अपनी नई प्रोफाइल के लिए एक फोटो और नाम चुनें.
- कुछ ही देर में आपका दूसरा अकाउंट उसी ऐप में लॉग इन हो जाएगा.
अकाउंट्स स्विच करें: जब आपको पर्सनल और वर्क अकाउंट्स के बीच स्विच करना हो, तो ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स मेन्यू में जाएं और Switch Accounts ऑप्शन चुनें.
क्यों खास है यह फीचर?
यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन को अलग-अलग रखना चाहते हैं, लेकिन बार-बार फोन बदलने का समय नहीं होता.
WhatsApp का यह अपडेट इसे और भी सुविधाजनक बना रहा है. तो अगर आपका फोन ड्यूल सिम है, तो इस नए फीचर का जरूर फायदा उठाएं!