WhatsApp में मिलेगा गूगल वाला ये तगड़ा फीचर, अब फर्जी फोटो से बचना होगा बेहद आसान

वाट्सएप के नए अपडेट के आने के बाद यूजर्स फर्जी फोटो से खुद को आसानी से बचा सकेंगे. यानी अब बगैर किसी दूसरे वेबसाइट पर जाए यूजर वाट्सएप पर ही इमेज का फैक्ट चेक कर सकेगा. जानें क्या है ये नया फीचर.

WhatsApp ने वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट नाम से एक नया फीचर पेश किया है Image Credit: @GettyImages

वाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा अपने नए और अहम अपडेट पर काम कर रही है. इस अपडेट के आने के बाद यूजर्स फर्जी फोटो से खुद को आसानी से बचा सकेंगे. यानी अब बगैर किसी दूसरे वेबसाइट पर जाए हुए यूजर वाट्सएप पर ही फैक्ट चेक कर सकेगा. हालांकि ये असली-फर्जी का पहचान केवल फोटो के मामले में ही काम आएगा.

क्या है वाट्सएप का नया फीचर?

बता दें कि वाट्सएप समय समय पर अपने इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है. उसी कड़ी में वाट्सएप ने इमेज रिवर्स की सुविधा जल्द ही वाट्सएप पर भी देखने को मिलेगी. हालांकि इस फीचर को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है. इस फीचर के रोल-आउट होने के बाद वाट्सएप यूजर किसी भी इमेज जिसके साथ छेड़छाड़ की गई है उसकी शिनाख्त कर सकेगा. वाट्सएप का ये नया फीचर बीटा वर्जन 2.24.23.13 पर देखा जा सकता है.

कैसे होगा इस्तेमाल?

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अपडेट के बाद बीटा टेस्टर चैट में इमेज को खोलते समय ही मीडिया व्यूअर में नए फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. बता दें कि ये वाट्सएप का ये नया फीचर गूगल के रिवर्स इमेज सर्च फंक्शन के साथ मिलकर काम करता है. साथ ही वाट्सएप ने यह भी स्पष्ट रूप से साफ किया है कि यूजर्स की सहमति के बिना इमेज पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं होगी.

क्या होता है रिवर्स सर्च इमेज?

रिवर्स सर्च इमेज गूगल का एक टूल है जिसकी मदद से मीडिया फाइल की जानकारी मिलती है. उदाहरण के लिए जिस तरह से हम टेक्स्ट लिख कर गूगल पर सर्च करते हैं उसी तरह से हम किसी भी इमेज को गूगल पर अपलोड करके सर्च करते हैं. सर्च के बाद गूगल उस इमेज से संबंधित सभी जानकारियां जिसमें उसका इस्तेमाल कब, कहां, किसके द्वारा हुआ था, का पता लगा लेता है. अब यहीं फीचर वाट्सएप के बीटा यूजर्स को भी मिलेगा. चूंकि आमतौर पर वाट्सएप की जरिये फर्जी खबरों का सबसे ज्यादा प्रसार होता है, इसीलिए ये फीचर वाट्सएप के लिए काफी महत्वपूर्ण है.