Whatsapp पर आया शादी का कार्ड, क्लिक करने से पहले देख लें लिंक… वरना लुट जाएंगे
व्हाट्सएप आज के समय में सबसे बड़ा मैसेजिंग एप है. इसकी मदद से लोगों को आसानी तो है, लेकिन इसके जरिए फ्रॉड भी हो रहे हैं. इन्हीं में से एक स्कैम है शादी के कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी( वेडिंग इंविटेशन स्कैम). आइए जानते हैं कि स्कैमर कैसे इस स्कैम के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और इससे बचने के उपाय क्या हैं.
आज के डिजिटल दौर में व्हाट्सएप ने लोगों को आपस में कनेक्ट करने के क्षेत्र में क्रांति लाई है. लोगों को जिस तहत से सुविधाएं मिल रही हैं. उसी तरह इनसे जुड़े स्कैम भी सामने आए हैं. इन्हीं में से एक स्कैम है शादी के कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी( वेडिंग इंविटेशन स्कैम). आइए जानते हैं कि स्कैमर कैसे इस स्कैम के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और इससे बचने के उपाय क्या हैं.
शादी के कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी
आज के समय में लोग शादी का कार्ड अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को व्हाट्सएप पर ही भेज देते हैं. लोगों की निर्भरता जिस तरीके से बढ़ी है. उसी तरीके से इससे जुड़े स्कैम भी बढ़े हैं. स्कैमर कई तरीके हथकंडे अपनाकर आप जेब खाली कर देते हैं. व्हाट्सएप वेडिंग स्कैम भी इसका एक उदाहरण है. इसमें व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड आता है. उसमें एक लिंक होता है. लिंक पर जैसे ही क्लिक करते हैं, तो वह आपको किसी इनकरेक्ट वेबसाइट पर ले जाता है, जहां से स्कैमर आपकी सारी प्राइवेट जानकारियां ले लेते है. इसके अलावा कई बार लिंक को इस तरीके से डिजाइन किया जाता है कि उस पर क्लिक करते ही आपकी सारी बैंक डिटेल्स स्कैमर के पास चली जाती हैं.
कैसे फंसते हैं लोग
व्हाट्सएप वेडिंग इंविटेशन स्कैम में लोग आसानी से इसलिए फंस जाते हैं क्योंकि शादी- विवाह इमोशन से जुड़ी बातें हैं. जब किसी के पास वेडिंग यानी शादी का निमंत्रण आता है, तो वह उस पर भरोसा कर लेता है. एक बार जब पीड़ित लिंक पर क्लिक करता है, तो कुछ सॉफ्टवेयर बैक ग्राउंड में सक्रिय हो जाते हैं. जो पीड़ित की सभी गतिविधियों को ट्रैक करते हैं. इसमें स्कैमर वही साइकोलॉजिकल रणनीति अपना रहे हैं, जिससे फिशिंग ईमेल इतना सफल बन गया.
इस धोखाधड़ी से कैसे बचें
इस तरह के स्कैम से बचने के लिए कुछ टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो कर के बचा जा सकता है.
किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें- अगर आपके पास व्हाट्सएप पर वेडिंग इंविटेशन के नाम से कोई लिंक आता है, तो उस पर क्लिक करने से पहले वेरीफाई कर लें.
कुछ भी डाउनलोड करने से बचें- लिंक के साथ कई बार डाउनलोड करने के लिए लिंक आता है, कभी भी किसी अनसेव नंबर से आए लिंक से जुड़े डाउनलोडिंग अटैचमेंट को न क्लिक करें.
टू स्टेप वेरीफिकेशन- व्हाट्सएप में टू-स्टेप वेरीफिकेशन ऑन करें.
परिवार और दोस्तों को सूचित करें- कई बार ये स्कैम ग्रुप में लोगों को टारगेट करते हैं. इसके लिए आप खुद इससे बचने के तरीके को सीखें और अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को भी बताएं.
यह भी पढ़ें- कहां बनते हैं boAt के प्रोडक्ट्स, जानें कैसे अमन-समीर की जोड़ी ने 30 लाख को बना दिए 11000 करोड़