किस देश की है TrueCaller, जानें कैसे पढ़ लेती है सबके फोन की कुंडली
ट्रूकॉलर एक कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप है. इसकी मदद से आपको अनजान नंबर से फोन आने पर उस नंबर की कॉलर आईडी पता चल जाती है. आइए हम आपको इस कंपनी के बारे में बताते हैं कि ये कहां की है और यह कैसे काम करती है.
Truecaller एक कॉलर आईडी की पहचान करने वाली कंपनी है. इसका मुख्य काम अनजान नंबर से आ रहे कॉल की पहचान करना है. आज के समय में जिस तरीके से डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं. उस समय में ट्रूकॉलर और भी प्रासंगिक हो जाती है. आइए हम आपको इस कंपनी के बारे में बताते हैं कि ये कहां की है और यह कैसे काम करती है.
ट्रूकॉलर एक कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप है. इसे स्वीडन की कंपनी ट्रू सॉफ्टवेयर सांडिनाविया ऐबी ने बनाया है. ये तो ऐप से जुड़ी कुछ बेसिक बातें हैं. आइए हम जानते हैं कि आखिर यह ऐप आपकी कुंडली कैसे बता देता है. यहां कुंडली का मतलब आइडेंटिफिकेशन से है. अगर आप ट्रूकॉलर यूज करते हैं, तो आपने देखा होगा कि कोई अनजान नंबर से कॉल आता है तो आपकी स्क्रीन पर उस नंबर के मालिक का नाम आ जाता है. अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि Truecaller को कैसे पता कि कौन-सा नंबर किसका है. तो इसका पता ऐप लाखों यूजर्स के डेटा की मदद से करता है, जिसका एक्सेस ट्रूकॉलर के पास होता है. और यह एक्सेस किसी और ने नहीं, बल्कि यूजर्स खुद देते हैं.
कैसे काम करता है TrueCaller
आपके पास जब किसी नंबर से कॉल आता है. वह नंबर आपकी डिवाइस में सेव नहीं होता है फिर भी ट्रूकॉलर सामने वाले का नाम आपको बता देता है. दरअसल, ट्रूकॉलर अपने डेटाबेस की मदद से ऐसा करता है. इसके मुख्य चार स्रोत हैं.
1. एप्लिकेशन डाउनलोडिंग
ट्रूकॉलर का प्राइमरी स्रोत एप्लीकेशन डाउनलोडिंग है. जब कोई यूजर ऐप डाउनलोड करता है तो उसका पूरा डाटा कंपनी के पास स्टोर होता है. इसकी मदद से अनसेव नंबर की भी पहचान हो जाती है, लेकिन यह प्रश्न आपके दिमाग में आता होगा कि अगर मैं ट्रूकॉलर यूज नहीं करता हूं. तब भी क्या मैं किसी को फोन करूंगा तो उसे मेरा नाम पता चल जाएगा? इसका जवाब है हां. आइए देखते हैं कैसे होगा.
2. फोन डायरेक्टरी
कई देशों में अभी भी यह सिस्टम काम करता है. हालांकि, यह पुराना तरीका है. मगर काम का है. इसकी मदद से भी अनजान नंबर की पहचान की जा सकती है.
3. सोशल मीडिया
ट्रूकॉलर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ टाईअप कर रखा है. अगर आपने वहां पर अपना नंबर दे रखा है. तो ऐप वहां से भी आपकी पहचान कर सकता है.
4. एपीआई और एसडीके
एपीआई और एसडीके जो अलग-अलग कंम्पूटर प्रोग्राम्स हैं. उनकी मदद से भी ट्रूकॉलर नंबरों की पहचान करती है.