सर्दियों में घर के लिए कौनसा हीटर सही, PTC या ऑयल फिल्ड, यहां समझें पूरा गणित
उत्तर भारत में सर्दियों के दौरान जैसे-जैसे ठंडी हवाएं बढ़ने लगती हैं, वैसे-वैसे लोग इस मौसम की लंबी रातों में ठंड से बचने के उपाय खोजने लगते हैं. ऐसे में हीटर एक बेहतर ऑप्शन बन जाता है. अगर आप पीटीसी हीटर और ऑयल-फिल्ड हीटर के बीच में कंफ्यूज हैं, तो आइए जानते हैं कि कौन सा विकल्प बेहतर है.
सर्दियों की ठंड में हम अपने घरों और दफ्तरों को गर्म रखने के लिए हीटर का सहारा लेते हैं. अगर आप PTC हीटर और ऑयल फिल्ड हीटर के बीच उलझन में हैं, तो आइए जानते हैं दोनों के फायदे और यह तय करें कि आपके लिए कौन बेहतर है.
PTC हीटर क्या है?
PTC (Positive Temperature Coefficient) हीटर सिरेमिक एलिमेंट से बना होता है. यह बहुत तेजी से कमरे को गर्म करता है और ज्यादा गर्म होने पर बिजली की खपत कम कर देता है. इसकी खासियत यह है कि यह ऊर्जा बचाने के साथ-साथ ओवरहीटिंग से भी बचाता है.
PTC हीटर कैसे काम करता है?
- इसमें एक पंखा लगा होता है, जो गर्म हवा को पूरे कमरे में फैलाता है.
- यह छोटे कमरों को जल्दी गर्म करता है.
- ठंडे इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में यह बहुत उपयोगी है.
कहां इस्तेमाल करें?
PTC हीटर छोटे कमरों, ऑफिस या बेडरूम के लिए परफेक्ट है. जब आपको कम समय में गर्मी चाहिए, तो यह सबसे अच्छा विकल्प है.
ऑयल फिल्ड हीटर क्या है?
ऑयल फिल्ड हीटर एक ऐसा हीटर है, जो लंबे समय तक गर्मी देता है. इसमें मेटल कॉइल्स से तेल को गर्म किया जाता है, और यह बंद होने के बाद भी गर्मी बनाए रखता है.
ऑयल फिल्ड हीटर कैसे काम करता है?
- यह तेल को गर्म करके कमरे को गर्म करता है.
- गर्म तेल बंद होने के बाद भी गर्मी देता रहता है.
- यह कमरे में एक समान और स्थिर गर्मी बनाए रखता है.
कहां इस्तेमाल करें?
ऑयल फिल्ड हीटर बड़े कमरे, लिविंग रूम या बेडरूम के लिए अच्छा है. यह रातभर इस्तेमाल के लिए परफेक्ट है क्योंकि यह शांत और प्रभावी है.
क्या चुनें?
PTC हीटर: छोटे कमरे और जल्दी गर्मी चाहिए तो यह सही है.
ऑयल फिल्ड हीटर: बड़े कमरे और लंबे समय तक गर्मी चाहिए तो इसे चुनें.
इसे भी पढ़ें- Tax Saving: 31 मार्च आ रहा करीब, इनकम टैक्स बचाने को कर लें ये उपाय