अमेरिका की बजाय चीन में क्यों बनता है iPhone? Apple के CEO ने खुद बताई वजह
iPhone: क्या आपने कभी सोचा की अमेरिका की कंपनी एप्पल अपना आईफोन चीन में ही क्यों बनाती है. इसका जवाब Apple के CEO टिम कुक ने दिया है और बताया कि कंपनी चीन में iPhone बनाती है लेकिन इसकी वजह सस्ता लेबर नहीं है. यहां जानें क्या है वजह...

Why Apple Manufacture in China: कुछ समय पहले रेसिप्रोकल टैरिफ की बात करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो चाहते हैं कि Apple जैसी कंपनियां अपने प्रोडक्ट अमेरिका में ही बनाएं. जब एप्पल जैसी कंपनियां अमेरिका में ही बनी तो फिर उसे वापस बुलाने की जरूरत क्यों पड़ रही है. iPhone चीन में ही क्यों बनता है और अब वो भारत की ओर क्यों देख रहे हैं. इसका जवाब Apple के CEO टिम कुक 2024 में दे चुके हैं. वो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि Apple अपने प्रोडक्ट्स चीन में क्यों बनाता है.
चीन में क्यों बनता है iPhone
कई सारे एक्सपर्ट्स, इंडस्ट्री लीडर्स और आलोचक ये बताते हैं कि अमेरिका में बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग करना इतना आसान नहीं है.
पहली पसंद चीन को लेकर अपने 55 सेकंड के वीडियो में टिम कुक ने साफ कहा कि Apple चीन को इसलिए नहीं चुनता क्योंकि वहां लेबर सस्ता है. उन्होंने कहा, “अक्सर ये माना जाता है कि कंपनियां सस्ती मजदूरी की वजह से चीन जाती हैं. पर सच ये है कि चीन अब सस्ता लेबर वाला देश नहीं रहा.”
तो चीन के पास ऐसा क्या खास है
उन्होंने बताया कि असल वजह है चीन में एक ही जगह पर बड़ी संख्या में स्किल्ड लोग मिल जाते हैं और वो भी खास तरह की स्किल, जैसे कि एडवांस टूलिंग और मटीरियल्स के साथ हाई प्रिसीजन वर्क. टिम कुक ने कहा कि “टूलिंग की जो स्किल चीन में है, वो बहुत ही गहरी है.”
फिर उन्होंने अमेरिका और चीन की तुलना करते हुए कहा, “अमेरिका में अगर टूलिंग इंजीनियर्स की मीटिंग रखी जाए, तो शायद हम कमरे भर भी ना पाएं. लेकिन चीन में, ऐसे स्किल्ड लोगों से कई फुटबॉल मैदान भर सकते हैं.”
अमेरिका में होगी Apple की वापसी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के निकट भविष्य में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में शुरू करने की संभावना कम ही है. इसकी कई वजहें हैं, जैसे कि अमेरिका में उतने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज और स्किल्ड लेबर की कमी है. इसके अलावा, जो सप्लायर्स का पूरा इकोसिस्टम और मैन्युफैक्चरिंग नॉलेज एशिया में मौजूद है, वो फिलहाल अमेरिका में नहीं मिल सकता.
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea Share पर दिखेगा Vodafone Idea 5G Network की खबर का असर? Vi Share News
भारत की तरफ देख रहा Apple
Apple अब भारत पर ज्यादा ध्यान दे रहा है ताकि चीन पर उसकी निर्भरता कम हो सके. कंपनी के पार्टनर्स भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा iPhone प्लांट बना रहे हैं. मार्च तक खत्म हुए पिछले 12 महीनों में Apple ने भारत में 22 अरब डॉलर के iPhones बनाए जो पिछले साल से करीब 60% ज्यादा है.
Latest Stories

PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी, प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुआ UPI Circle; जानें कैसे करें एक्टिवेट

Airtel ने ब्लिंकिट के साथ की साझेदारी, अब ऑर्डर करते ही 10 मिनट में घर पर होगी सिम कार्ड की डिलीवरी

भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 60 Stylus, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरे से लैस; जानें कितनी है कीमत
