
क्यों नहीं आ पा रही Starlink भारत? क्या हैं सरकार की शर्तें
अरबपति एलन मस्क का स्टारलिंक अब भारत में धमाल मचाने को तैयार है. स्टारलिंक सैटेलाइट से पूरे देश में हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा, वो भी कुछ टेराबाइट्स पर सेकंड की रफ्तार से! इसके लिए सारा प्लान तैयार हो चुका है, बस सरकार से हरी झंडी का इंतजार है. स्टारलिंक की स्पीड अपने कॉम्पिटिटर्स यानी Eutelsat OneWeb और रिलायंस जियो-SES से 80-90 गुना ज्यादा होगी. जहां ये दोनों अभी 30-50 गीगाबिट्स पर सेकंड (Gbps) की स्पीड दे रहे हैं, वहीं स्टारलिंक का प्लान इनको धूल चटाने का है. अगर सब कुछ ठीक रहा और रेगुलेटरी अप्रूवल मिल गया, तो इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टारलिंक आम लोगों से लेकर बड़ी कंपनियों तक, सबके लिए इंटरनेट सर्विस देगा. वैसे, Eutelsat-OneWeb और जियो-SES को सारी मंजूरी मिल चुकी है और वो स्पेक्ट्रम का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन स्टारलिंक को अभी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) और इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACE) से हां सुनने की जरूरत है.