LG ने लॉन्च किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट TV, एक फ्लैट के बराबर है इसकी कीमत
LG ने दुनिया का पहला पारदर्शी यानी ट्रांसपेरेंट टीवी लॉन्च कर दिया है, ऐसा टीवी जिसके आर पार भी दिख जाएगा. लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इसमें आप एक टू बीएचके फ्लैट भी खरीद सकते हैं. इसका डिजाइन कैसा है, इसकी क्या खासियत है और कीमत कितनी है, चलिए यहां जानते हैं.
LG ने दुनिया का पहला पारदर्शी टीवी यानी ट्रांसपेरेंट टीवी लॉन्च किया है. LG Signature OLED T, आधिकारिक तौर पर अमेरिका में लॉन्च हुआ है. इसे पहली बार CES 2024 में प्रदर्शित किया गया था. इस टीवी में मॉर्डन तकनीक है और इसकी कीमत जान कर आपके होश उड़ सकते हैं क्योंकि इसकी जितनी कीमत है उतने में एक 2 बीएचके घर खरीद सकते हैं. चलिए इस टीवी के बारे में जानते हैं.
अगर आपको यहां ट्रांसपेरेंट का मतलब समझ नहीं आया तो बता दें जिससे आर पार दिख सके, ऐसा टीवी. अब इसकी कीमत बताते हैं, ये 60,000 डॉलर का है यानी लगभग 51.1 लाख रुपये. क्या है इस टीवी की खासियत, डिजाइन और बाकी डिटेल…?
LG Signature OLED T की खासियतें
यह टीवी 77 इंच का 4K OLED पैनल देता है, जो पारदर्शी और अपारदर्शी मोड के बीच स्विच कर सकता है. यह अनोखी तकनीक LG के लेटेस्ट Alpha 11 AI प्रोसेसर से लैस है, जो पिछले वर्जन के मुकाबले 4 गुना बेहतर एआई परफॉर्मेंस, 70% बेहतर ग्राफिक्स और 30% तेज प्रोसेसिंग स्पीड देता है.
टीवी में जीरो कनेक्ट वायरलेस ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी भी है, जिससे टीवी की जगह चाहे कहीं भी हो, 4K ऑडियो और वीडियो बिना किसी रुकावट के प्ले किया जा सकता है.
डिजाइन और अनुभव
एलजी के अनुसार, इसका पारदर्शी मोड डिजाइन और उपयोगिता को एक नए स्तर पर ले जाता है. इसे इंस्टॉल करने के बाद आपके कमरे का लुक और भी शानदार हो जाता है.
क्या है टेक्निकल विशेषताएं
- LG Signature OLED T का डिस्प्ले, 77-इंच 4K Ultra HD OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है.
- ग्राफिक्स और एआई: Alpha 11 AI प्रोसेसर, Dolby Vision और 4K AI सुपर अपस्केलिंग के साथ.
- गेमिंग के लिए: 4K 120Hz गेमिंग सपोर्ट, वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ऑटो लो लेटेंसी मोड, और एडेप्टिव सिंक.
- ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड्स: T-Objet, T-Bar और T-Home, जो नोटिफिकेशन, सेटिंग्स और मल्टीमीडिया कंटेंट दिखाते हैं.
- ऑडियो: 4.2-चैनल स्पीकर सेटअप, AI सपोर्ट के साथ DTS:X और Dolby Atmos.
- कनेक्टिविटी: Zero Connect टेक्नोलॉजी, जिसमें Ethernet, Wi-Fi 6E, USB 2.0, Bluetooth 5.1 और HDMI पोर्ट्स शामिल हैं.
भारत में कब होगा लॉन्च?
कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, यह टीवी अपनी शानदार तकनीक की वजह से वैश्विक स्तर पर काफी चर्चा में है.
कौन खरीद सकता है?
इस टीवी का पारदर्शी डिस्प्ले, एआई-समर्थित विजुअल्स और ऑडियो इसे उन ग्राहकों के लिए एक फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम ऑप्शन बनाता है, जो डिजाइन और टेक्नोलॉजी दोनों को महत्व देते हैं. 4K 120Hz गेमप्ले और मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ, यह टीवी गेमर्स और डिजाइन-कांशियस ग्राहक दोनों के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है.