Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 भारत में लॉन्च; जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 15 Ultra and Xiaomi 15 launched in India: चीनी इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Xiaomi ने अपनी Xiaomi 15 सीरीज को ग्लोबल मार्केट और भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 शामिल हैं. दोनों स्मार्टफोन एक ही मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध हैं. Xiaomi 15 सीरीज बेहतरीन कैमरा, दमदार प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग के साथ प्रीमियम सेगमेंट में आई है. अगर आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह अच्छा विकल्प हो सकता है.
Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 के कलर ऑप्शन
- Xiaomi 15 Ultra – सिल्वर क्रोम कलर में उपलब्ध.
- Xiaomi 15 – ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर में उपलब्ध.
- यह दोनों स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए थे और MWC 2025 (बार्सिलोना) में भी पेश किए गए थे.
- यह फोन Android 15 आधारित HyperOS 2.0 पर चलते हैं और IP68 रेटिंग के साथ आते हैं.
Xiaomi 15 Ultra स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: 6.36-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, Dolby Vision सपोर्ट).
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC.
- 50MP LightHunter 900 प्राइमरी कैमरा.
- 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस.
- 50MP 3.2x टेलीफोटो लेंस.
- 32MP OmniVision OV32B40 फ्रंट कैमरा.
- बैटरी: 5,240mAh (90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग).
- अन्य फीचर्स: IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC, डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स.
- डायमेंशन और वजन: 8.08mm मोटाई और 191 ग्राम वजन.
ये भी पढ़ें- अब एक क्लिक पर पहचानें फर्जी ऐप, साइबर फ्रॉड का चांस हो जाएगा जीरो
Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15 की भारत में कीमत
Xiaomi 15 Ultra की भारत में कीमत ₹1,09,999 रखी गई है, जबकि Xiaomi 15 को ₹64,999 में लॉन्च किया गया है.इसके अलावा, Xiaomi 15 Ultra फोटोग्राफी किट लीजेंड एडिशन की कीमत ₹11,999 है.
कब से शूरू होगी प्री-बुकिंग
Xiaomi 15 सीरीज़ की प्री-बुकिंग 19 मार्च शाम 5 बजे से शुरू होगी.इस दौरान, Xiaomi 15 खरीदने पर ₹5,999 का Xiaomi Care Plan मुफ्त मिलेगा, जबकि Xiaomi 15 Ultra खरीदने पर फ्री फोटोग्राफी किट लीजेंड एडिशन दिया जाएगा.