दमदार बैटरी और कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 15 Ultra, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत
Xiaomi 15 Ultra एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसमें दमदार कैमरा, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां दी गई हैं. यह फोन खासतौर पर फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है. भारत में इसकी बिक्री 2 मार्च 2025 से शुरू होगी. Xiaomi 15 Ultra में 6.73-इंच का AMOLED माइक्रो-कर्व्ड 2K डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है. यह डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करता है,
Xiaomi 15 Ultra: Xiaomi ने चीन में अपने नए Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi 14 Ultra का अपग्रेडेड वर्जन है. Xiaomi 15 Ultra के साथ कंपनी ने Xiaomi SU7 Ultra इलेक्ट्रिक कार भी पेश की. यह स्मार्टफोन Xiaomi 15 सीरीज का हिस्सा है, जिसमें Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro भी शामिल हैं. भारत सहित ग्लोबल मार्केट में इसकी बिक्री 2 मार्च 2025 से शुरू होगी.
क्या है कीमत?
Xiaomi 15 Ultra की शुरुआती कीमत लगभग 78,000 रुपये (6,499 युआन ) रखी गई है. यह स्मार्टफोन 256GB से 1TB तक के स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने इसे सफेद, काला, क्लासिक ब्लैक और सिल्वर (फॉक्स लेदर फिनिश) के साथ-साथ पाइन और सायप्रस ग्रीन (फॉक्स लेदर फिनिश) में पेश किया है. चीन में इसे Mi Mall पर खरीदा जा सकता है.
वेरिएंट | कीमत |
---|---|
12GB + 256GB | (6,499 युआन) 78,000 रुपये |
16GB + 512GB | (6,999 युआन) 84,000 रुपये |
16GB + 1TB | (7,799 युआन) 93,600 रुपये |
Xiaomi 15 Ultra की स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 15 Ultra में 6.73-इंच का AMOLED माइक्रो-कर्व्ड 2K डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है. यह डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करता है, जिससे बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है. साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो तेजी और सुरक्षित अनलॉकिंग की सुविधा प्रदान करता है.
प्रोसेसर और स्टोरेज
Xiaomi 15 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो दमदार परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी प्रदान करता है. यह स्मार्टफोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है, जिससे तेज डेटा ट्रांसफर स्पीड और स्मूथ मल्टीटास्किंग का अनुभव मिलता है.
200MP कैमरा के साथ लॉन्च
Xiaomi 15 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 200MP का Leica पेरिस्कोप लेंस (Samsung HP9 सेंसर), 50MP का Leica प्राइमरी लेंस (Sony LYT 900 सेंसर), 50MP का Leica टेलीफोटो लेंस (OIS तकनीक के साथ) और 50MP का Leica अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है. इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का Leica फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो बेहतरीन इमेज क्वालिटी प्रदान करता है.
बैटरी और चार्जिंग
Xiaomi 15 Ultra में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल की सुविधा प्रदान करती है. यह स्मार्टफोन 90W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 80W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे डिवाइस को कम समय में तेजी से चार्ज किया जा सकता है.
Xiaomi 15 Ultra में नया क्या है?
- बड़ा अपग्रेड: नया 200MP पेरिस्कोप कैमरा, जबकि पिछले साल के Xiaomi 14 Ultra में 50MP पेरिस्कोप कैमरा था.
- बेहतर बैटरी: 6000mAh बैटरी, जो पहले के मुकाबले ज्यादा बैकअप देगी.
- फास्ट प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट, जो परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा.