Xiaomi ने लॉन्च किया Xiaomi 14T सीरीज, AI फिर्चस से लैस है ये स्मार्टफोन
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने Xiaomi 14T को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro शामिल हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्रेज और बढ़ती मांग को देखते हुए इस सीरीज में Google Gemini Nano मॉडल और जेस्चर-ड्रिवन सर्किल टू सर्च द्वारा चलने वाली ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर शामिल किया गया है.
Xiaomi लगातार अपने फोन में अपग्रेड करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में इस चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने Xiaomi 14T को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro शामिल हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि 14 T सीरीज में Leica के साथ मिलकर बनाया गया इमेजिंग सिस्टम भी शामिल है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्रेज और बढ़ती मांग को देखते हुए इस सीरीज में Google Gemini Nano मॉडल और जेस्चर-ड्रिवन सर्किल टू सर्च द्वारा चलने वाली ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर शामिल किया गया है.
Xiaomi 14T सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में सर्च, वॉयस, टेक्स्ट, इमेज, वीडियो जैसे एडवांस्ड AI टूल शामिल किया गया है. Xiaomi ने यह दावा किया है कि इस फोन में बेहतर AI अनुभव मिलेगा. इसमें Google का सर्किल टू सर्च फंक्शन दिया गया है, जो यूजर के जेस्चर का इस्तेमाल करके अपनी स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट को खोजने में मदद करता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Google Gemini बाई डिफॉल्ट आता है. इसमें कई AI टूल दिया जा रहा है, जिसमें मीटिंग और कॉल के दौरान लाइव ट्रांसलेशन के लिए AI इंटरप्रेटर शामिल है. साथ ही इसमें स्पीच-टू-टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन, सटीक स्पीकर पहचान शामिल हैं.
Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro दोनों में 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच क्रिस्टल रेस AMOLED डिस्प्ले है. 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ, स्मार्टफोन चुनिंदा कंटेंट के लिए डॉल्बी विजन HDR और HDR10+ व्यूइंग ऑप्शन को भी सपोर्ट करता हैं. साथ ही MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर है, जो ऑन-डिवाइस AI क्षमताओं को सक्षम करते हुए CPU और GPU दोनों के प्रदर्शन को बेहतर बनाता है. Xiaomi 14T ऑन-डिवाइस AI के लिए Dimensity 8300-Ultra चिप से लैस है, जो मल्टीटास्किंग को आसान और अधिक कुशल बनाता है.
बात अगर बैटरी की करे तो दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है. प्रो मॉडल 120W वायर्ड चार्जिंग के अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देता है. इसके अलावा दोनों मॉडल में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है.
ये है स्पेशिफिकेशन
डिस्प्ले: 6.67-इंच क्रिस्टलरेज़ AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विज़न, HDR10+ प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ रैम: 12 जीबी स्टोरेज: 256GB / 512GB / 1TB रियर कैमरा: 50MP (लाइट फ्यूज़न 900) (OIS) + 50MP टेलीफ़ोटो + 12MP अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा: 32MP स्पीकर: स्टीरियो, हाई-रेज़ और हाई-रेज़ ऑडियो वायरलेस प्रमाणित, डॉल्बी एटमॉस बैटरी: 5000mAh चार्जिंग: 120W वायर्ड, 50W वायरलेस |
डिस्प्ले: 6.67-इंच क्रिस्टलरेज़ AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विज़न, HDR10+ प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा रैम: 12 जीबी स्टोरेज: 256GB / 512GB / 1TB रियर कैमरा: 50MP (सोनी IMX906) (OIS) + 50MP टेलीफोटो + 12MP अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा: 32MP स्पीकर: स्टीरियो, हाई-रेज़ और हाई-रेज़ ऑडियो वायरलेस प्रमाणित, डॉल्बी एटमॉस बैटरी: 5000mAh चार्जिंग: 67W वायर्ड |