शाओमी ने लॉन्च किया Xiaomi Mix Flip फोन, जानें कीमत और फीचर्स

फोन कंपनी शाओमी ने अपना Xiaomi Mix Flip फोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. यह फोन 2 महीने पहले ही चीन में लॉन्च हुआ था. आइए जानते हैं इस फोन में कौन-काैन से फीचर शामिल हैं और इसकी कीमत कितनी है.

शाओमी का मिक्स फ्लिप फोन Image Credit: xiaomi

शाओमी ने काफी इंतजार के बाद आखिर अपना Xiaomi Mix Flip फोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. 50 मेगापिक्सल कैमरा और कई सारे बेहतरीन फीचर फीचर्स के साथ यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ. इस फोन को लेकर के काफी दिनों से ग्लोबली लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे थे. शाओमी के इस फोन को 2 महीने पहले ही चीन में लॉन्च किया गया था. इस फोन के 12GB रैम और 512GB  इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,21,500 रुपये होगी. फोन में कैमरे के अलावा स्नैपड्रैगन 3 चिपसेट के साथ 8 जेनरेशन को प्रोसेसर मिलेगा. अभी यह फोन भारत ने नहीं लॉन्च हुआ है.

Xiaomi Mix Flip प्राइस और कलर कॉम्बिनेशन

शाओमी के इस फ्लिप फोन में कई सारे फीचर हैं. इस फोन के 12GB रैम और 512GB  इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,21,500 रुपये होगी. वहीं, चाइना में इसी वैरिएंट की कीमक करीब 77,600 रुपये है. शाओमी ने फ्लिप फोन को शानदार कलर कॉम्बिनेशन के साथ लॉन्च किया है. इसमें ब्लैक, पर्पल और गोल्डन कलर शामिल हैं.  कलर के हिसाब से भी फोन की कीमत तय की गई है.

Xiaomi Mix Flip स्पेसिफिकेशंस

शाओमी मिक्स फ्लिप फोन एंड्रॉयड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऑपरेट होगा. इसमें स्नैपड्रैगन 3 चिपसेट के साथ 8 जेनरेशन को प्रोसेसर मिलेगा. अगर फोन के लुक की बात करें तो वह शानदार है. इसमें बाहर की ओर 4.01 इंच की एमोलेड स्क्रीन है और 6.86 इंच के हैंडसेट स्क्रीन का फीचर भी शामिल है. साथ ही फोन में 120hz को रिफ्रेशर भी  शामिल है. शाओमी के इस मिक्स फ्लिप फोन का बैटरी बैकअप भी शानदार है. इसमें 4780 मेगाहर्ट्ज की बैटरी लगी हुई है और फोन में 67 वाट का चार्जिंग सपोर्ट भी है.

कैमरे की क्वालिटी

शाओमी के इस फोन में कैमरे की क्वालिटी भी शानदार है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है. साथ ही फोन की इनर स्क्रीन में  ओमिनी विजन OV32B के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा भी है.