Google पर कभी नहीं सर्च करना चाहिए ये 6 शब्द, हैकर्स चुरा लेते हैं आपका डाटा
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार साइबर सुरक्षा फर्म सोफोस ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की है कि अगर आप गूगल पर "Are Bengal Cats legal in Australia?" सर्च करते हैं तो आपके हैक होने के संभावना काफी बढ़ सकता है.
देश में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं. रोजाना हजारों लोग इसका शिकार बन रहे हैं. एक तरफ जहां दुनिया ने टेक्नोलॉजी में सफलता के एक मुकाम को हासिल कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ इसके अपने कई नुकसान भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में आपको इंटरनेट सर्फिंग करते वक्त बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है. सरकार भी इसे लेकर काफी गंभीर है. लेकिन हालिया रिपोर्ट में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि अगर आप इन 6 शब्दों को गूगल पर सर्च हैं तो हैकर्स के निशाने पर आ जाएंगे.
ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर
सोफोस के रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
दरअसल, न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार साइबर सुरक्षा फर्म सोफोस ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की है. अगर आप गूगल पर “Are Bengal Cats legal in Australia?” (क्या ऑस्ट्रेलिया में बंगाली बिल्लियां वैध हैं?) सर्च करते हैं, तो आपके डेटा के हैक होने की आशंका काफी बढ़ सकती है.
इस फर्म ने Google में इस वाक्य को टाइप करने से बचने का आग्रह किया है. सोफोस ने यह भी बताया कि इस सर्च से संबंधित धोखाधड़ी वाले लिंक Google सर्च में सबसे ऊपर दिखाई देते हैं. यह यूजर्स के पर्सनल जानकारी के लिए खतरा पैदा करते हैं.
आखिर कैसे काम करता है हैकर्स का इकोसिस्टम?
चलिए विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर मामला क्या है और यह कैसे काम करता है. हैकर्स “Are Bengal Cats legal in Australia?” सर्च करने वाले लोगों के Google सर्च रिजल्ट में SEO Poisoning का इस्तेमाल कर रहे हैं. SEO Poisoning एक ऐसी तकनीक है जिसमें साइबर अपराधी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) में हेरफेर करते हैं.
वे इन शब्दों को सर्च करने पर Google सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखाई देते है. जब यूजर्स इन लिंक पर क्लिक करते हैं तो उन्हें फर्जी साइटों पर रीडायरेक्ट किया जाता है, जो उनकी पर्सनल जानकारी चुरा सकती हैं. इसमें बैंक डिटेल्स और लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे डेटा शामिल हैं. सोफोस के अनुसार, लिंक ऑस्ट्रेलिया में यूजर्स के लिए विशेष रूप से खतरनाक हैं.
ऐसे बचाएं खुद को हैक होने से…
इंटरनेट यूजर्स के लिए SOPHOS ने इस खतरे से बचाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. यदि आपको लगता है कि आप SEO Poisoning के शिकार हो गए हैं तो फटाफट ये चीजें कर सकते हैं.
- पासवर्ड तुरंत बदलें
- एंटीवायरस स्कैन सोफोस का इस्तेमाल करें
- Two-factor authentication इनेबल करें
- ऐसे specific phrases का इस्तेमाल करने से बचें
ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत