Starlink की Internet service के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, ये है वजह?

एलन मस्क की सेटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टार लिंक सुर्खियों में है और जल्द ही भारत में आने की तैयारियों में है. देश में सैटेलाइट के जरिए तेज रफ्तार इंटरनेट देने के लिए स्टार लिंक ने jio1 के साथ हाथ मिलाया है. इससे जहां एक तरफ इंटरनेट सेवा को लेकर कंपटीशन बढ़ेगा, वहीं बेटर सर्विस भी आपको मिलने वाली है. लेकिन स्टारलिंग को भारत में एंट्री पाने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. खबरें हैं कि भारत में अपनी सर्विस देने के लिए स्टारलिंग को स्पेक्ट्रम टैक्स चुकाना होगा, जिससे इसकी इंटरनेट सर्विस के चार्जेस पर भी असर पड़ सकता है. क्या है पूरा मामला आइए आपको इस वीडियो में बताते हैं.

अगर आप भी स्टारलिंग की इंटरनेट सेवाओं को पाने का इंतजार कर रहे हैं तो आने वाले टाइम में इसके लिए हो सकता है कि आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ जाए और इस महंगी सर्विस की वजह स्टारलिंग पर लगने वाला स्पेक्ट्रम टैक्स होगा. दरअसल देश में सेवा देने के लिए भारत सरकार स्टारलिंग के स्पेक्ट्रम टैक्स वसूलने की तैयारी कर रही है. हालांकि कुछ साल पहले reliance1 स्पेक्ट्रम टैक्स चुकाना पड़ेगा.