महंगे टिकट के बाद महंगा खाना! इस एयरपोर्ट पर एक केले की कीमत 565 रुपये, बिल देख हैरान हुए यात्री
एक एयरपोर्ट से ऐसा बिल सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. बिल के मुताबिक एक केला 565 रुपये और सिर्फ 90 ग्राम लजानिया 2,376 रुपये में बेचा गया. कुल बिल 4,164 रुपये तक पहुंच गया, जिसमें टैक्स और सर्विस चार्ज भी शामिल थे.
One Banana cost 565 on this airport: महंगे प्लेन टिकट की शिकायत समय समय पर होती रही है. कई बार इसको लेकर सरकार से लेकर फ्लाइट कंपनियों ने अपनी बात भी कही है लेकिन कुछ समय से एयरपोर्ट में मिलने वाले खाने की कीमत ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रखा है. दरअसल तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक रेस्टोरेंट का बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक यात्री ने जब एयरपोर्ट पर खाना खाया, तो उसे केवल एक केले की कीमत 6.70 डॉलर यानी लगभग 565 रुपये चुकानी पड़ गई. इसके अलावा 90 ग्राम वेज लजानिया की कीमत 28.44 डॉलर यानी तकरीबन 2,376 रुपये थी.
“खुलेआम लूट”
इस बिल में और भी आइटम थे लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ध्यान इन दो कीमतों पर गया. यात्रियों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने इसे “खुलेआम लूट” बताया है. कुछ ने तो यह भी लिखा कि इतने में तो वे पूरे हफ्ते का राशन खरीद सकते हैं. इस वायरल बिल में केवल खाने की चीजों की कीमत ही नहीं बल्कि अलग से वैट (VAT) और सर्विस चार्ज भी जोड़े गए हैं, जिससे कुल बिल और ज्यादा हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल इस बिल की तस्वीर के अनुसार, कुल भुगतान 49.85 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 4,164 रुपये था.
फोटो ऑनलाइन शेयर होते ही तेजी से वायरल होने लगी और लोगों ने एयरपोर्ट्स पर मिलने वाले महंगे खाने की पुरानी शिकायतों को दोहराया. हालांकि अब तक उस रेस्टोरेंट की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस्तांबुल एयरपोर्ट पर रोजाना 2,20,000 से ज्यादा यात्रियों का आना-जाना होता है.
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया
ट्विटर और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों ने लिखा कि एयरपोर्ट्स पर खाने की कीमतें पहले भी ऊंची थीं, लेकिन इस्तांबुल एयरपोर्ट का यह मामला अलग ही स्तर पर है. एक यूज़र ने लिखा, “इतने में तो हम किसी अच्छे होटल में खाना खा सकते हैं, यहां तो सिर्फ एक केला इतना महंगा मिल रहा है.” इस खबर ने ऑनलाइन महंगाई को लेकर नई बहस छेड़ दी है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर एयरपोर्ट्स पर खाने-पीने की चीज़ें इतनी महंगी क्यों हैं और क्या इस पर कोई निगरानी नहीं होनी चाहिए.