OTT पर मौजूद 6 ऐसी फिल्में जो आपके बिजनेस की समझ को कर देंगी दोगुना

दुनिया में हर साल लगभग लाखों फिल्में बनती है. यह फिल्में अलग-अलग थीम पर बनती है. फिल्मों के कई कैटेगरी में होते है. इसमें एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, हॉरर, संगीत, रहस्य, रोमांस, विज्ञान कथा, खेल, थ्रिलर और वेस्टर्न शामिल हैं. सभी को अलग-अलग कैटेगरी और जौनर की फिल्में पसंद होती है. अगर आपको बिजनेस से संबंधित फिल्में पसंद आती है. आईए जानते है टॉप 5 बिजनेस से संबंधित फिल्में जो आपके बिजनेस की समझ को दुरूस्त कर देगा.  

दुनिया में हर साल बिजनेस से संबंधित कई फिल्में बनती रहती है. लेकिन हम आपके बताएंगे ऐसी फिल्में जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. जो आपकी बिजनेस की समझ को दोगुना कर देंगी. ऐसे में आईए जानते है कि IMDB की टॉप रेटेड बिजनेस पर बनी फिल्में के बारे में…
1 / 6
ट्रेडिंग प्लेस (1983)ट्रेडिंग प्लेस साल 1983 में रिलिज हुई थी. इसके निर्देशक जॉन लैंडिस थे. वहीं इसके स्टारकास्ट की बात करें तो एडी मर्फी, डैन एयक्रॉयड और राल्फ बेलामी शामिल थे. IMDB पर इसकी रेटिंग 7.5 है.
2 / 6
वॉल स्ट्रीट 1987वॉल स्ट्रीट एक शानदार बिजनेस फिल्मों में से एक है. यह साल 1987 में रिलीज हुआ था. इसके निर्देशक ओलिवर स्टोन थे. चार्ली शीन, माइकल डगलस और तमारा टुनि मुख्य कलाकार की भूमिका में थे. IMDB पर इसकी रेटिंग 7.7 है. इसकी कहानी एक युवा स्टॉक ब्रोकर आधारित है.
3 / 6
ग्लेन गैरी ग्लेन रॉस (1992)ग्लेन गैरी ग्लेन रॉस नामक फिल्म साल 1992 में रिलीज हुआ था. इसके निर्देशक जेम्स फोले है. मुख्य कलाकार की भूमिका में अल पचिनो, जैक लेमोन और एलेक बाल्डविन शामिल थे. बात अगर IMDB रेटिंग करें तो यह 7.7 है.
4 / 6
द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट (2013)यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुआ था. इसके निर्देशक मार्टिन स्कोर्सेस है. वहीं मुख्य कलाकार की भूमिका में लियोनार्डो डिकैप्रियो, जोनाह हिल और मार्गोट रोबी निभा रही थी. IMDB पर इसकी रेटिंग 8.2 है. यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित थी.
5 / 6
द गेम चेंजर (2015)द गेम चेंजर शानदार फिल्मों में से एक है. इसके निर्देशक ओवेन हैरिस थे. वहीं इस फिल्म के मुख्य कलाकार की भूमिका में बिल पैक्सटन, डैनियल रैडक्लिफ और जो डेम्पसी थे. IMDB पर इस फिल्म की रेटिंग 6.3 है.
6 / 6