चीन के स्कूलों में शुरू होगा AI कोर्स, इस तरह के स्टूडेंट्स करेंगे पढ़ाई
चीन की राजधानी बीजिंग में 1 सितंबर से प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स शुरू किया जाएगा. हर साल स्टूडेंट्स को कम से कम 8 घंटे एआई की पढ़ाई कराई जाएगी. यह कदम चीन के एआई सेक्टर में वैश्विक दबदबा बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है.
AI Course in China: चीन की राजधानी बीजिंग में स्कूलों के अंदर प्राइमरी और सेकेंडरी के स्टूडेंट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ाई करेंगे. इसके लिए स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स शुरू किए जाएगा. यह कदम चीन के एआई क्षेत्र में ग्लोबल डोमिनेंस स्थापित करने के लक्ष्य को मजबूत करने के लिए उठाया गया है. कहा जा रहा है कि 1 सितंबर से प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में एआई की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.
चीन में 1 से सितंबर सेमेस्टर की शुरुआत हो जाती है. इसके साथ ही स्कूलों में हर साल स्टूडेंट्स को 8 घंटे एआई की कक्षाएं कराई जाएंगी. यानी स्टूडेंट्स एक साल में कुल 8 घंटे एआई के बारे में पढ़ाई करेंगे. इन कक्षाओं को अलग कोर्स के रूप में या फिर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड साइंस जैसे मौजूदा पाठ्यक्रमों के साथ एकीकृत किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- अंडे से क्यों परेशान हैं ट्रंप, बड़ी कंपनियों पर लग रहे इल्जाम; आरोप-प्रत्यारोप का चल रहा खेल
बादशाह बनने का सपना संजोए हुए
चीन लंबे समय से एआई इनोवेशन में बादशाह बनने का सपना संजोए हुए है. इसके लिए लिए वह एआई के ऊपर तेजी से काम भी कर रहा है. हालांकि, यह सेक्टर इस साल की शुरुआत में वैश्विक सुर्खियों में तब आया जब स्टार्टअप DeepSeek ने ऐसा एक मॉडल पेश किया, जिसके बारे में दावा किया गया कि यह अमेरिकी कंपनियों के बड़े मॉडलों के समान प्रदर्शन करता है. बड़ी बात यह है कि इसके लिए काफी कम संसाधनों की जरूरत होती है.
एजुकेशन प्लान क्यों तैयार किया गया
यह एजुकेशन प्लान नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में सरकार द्वारा किए गए वादे के बाद बनाया गया है. इसमें बड़े एआई मॉडल के उपयोग और नई पीढ़ी के स्मार्ट उपकरणों और मैन्युफैक्चरिंग तकनीक के विकास का समर्थन किया गया है. यह योजना चीन की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में एआई की भूमिका को मजबूत करने के लिए तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें- बिटक्वॉइन से इस देश में मिल जाती है नागरिकता? ललित मोदी ने भी ले रखी है सीटीजनशिप
क्या बोले चीन के शिक्षा मंत्री
चीन के शिक्षा मंत्री हुआई जिनपेंग ने बुधवार को राष्ट्रीय विधानमंडल के वार्षिक सत्र के दौरान कहा कि एआई के नेतृत्व में तकनीकी क्रांति शिक्षा के लिए बड़े अवसर प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि देश 2025 में एआई शिक्षा पर एक श्वेत पत्र जारी करेगा.