उड़ानें बंद कर सकती है एयर कनाडा, पायलटों से नहीं बनी बात

एयरलाइन के पायलट अपने अमेरिकी साथियों के साथ वेतन अंतर को कम करना चाहते हैं. उनका मानना है कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है.

एयर कनाडा अपने अधिकांश परिचालन को निलंबित करने की योजना बना रही है Image Credit: Nicolas Economou/NurPhoto via Getty Images

अगर आप कनाडा जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. एयर कनाडा अपने अधिकांश परिचालन को निलंबित करने की योजना बना रही है, जो संभवतः रविवार से शुरू होगा. दरअसल, पायलट यूनियन अपनी सैलरी बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर जाने वाले हैं, कंपनी और यूनियन के बीच अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. एयर कनाडा और उसकी सहायक कंपनी एयर कनाडा रूज, दोनों मिलकर प्रतिदिन 670 उड़ानें संचालित करती हैं. जब तक एयरलाइन और पायलट एसोसिएशन के बीच समझौता नहीं हो जाता है, तब तक उड़ानें बंद रहने से हर दिन 1,10,000 यात्री प्रभावित हो सकते हैं.

क्या है पायलटों की मांग

एयरलाइन के पायलट अपने अमेरिकी साथियों के साथ वेतन अंतर को कम करना चाहते हैं. उनका मानना है कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है. एयरलाइन के पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाली संघ की प्रमुख, चार्लेन हुडी ने कहा कि एयर कनाडा को हवाई यात्रा बाधित करने की धमकी देना बंद कर देना चाहिए और विमानन बाजार में प्रतिस्पर्धी में बने रहने के लिए बातचीत की मेज पर आना चाहिए. एएलपीए पायलटों ने पहले कहा था कि अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी डेल्टा एयर लाइन्स की मौजूदा वेतन दरें कनाडाई एयरलाइन की प्रति घंटा वेतन दरों से 45% अधिक हैं.

कंपनी का क्या कहना है

कंपनी ने कहा कि एएलपीए, जो एयरलाइन में 5,200 से अधिक पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है, के साथ बातचीत जारी है, लेकिन दोनों पक्ष अभी समझौते से दूर हैं. कंपनी के सीईओ माइकल रूसो ने कहा कि एयर कनाडा का मानना है कि हमारे पायलट समूह के साथ समझौता करने के लिए अभी भी समय है, बशर्ते एएलपीए अपनी वेतन मांग को कम करे, जो औसत कनाडाई वेतन वृद्धि से कहीं अधिक है.

कब शुरू होगा सामान्य परिचालन

27 अगस्त को यूनियन और एयरलाइन ने तीन सप्ताह के अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड में प्रवेश किया है, इस दौरान यूनियन हड़ताल पर नहीं जा सकती है. एयर कनाडा का अनुमान है कि पूर्ण शटडाउन लागू होने के बाद सामान्य परिचालन शुरू होने में कम से कम 7 से 10 दिन लग सकते हैं.