भीषण आग के कारण हीथ्रो हवाई अड्डे पर 1300 उड़ानें प्रभावित, पहले भी ऐसी घटनाओं से हुई है दिक्कत
लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर 20 मार्च की देर रात को एक इलेक्ट्रिक सबस्टेशन में आग लगने के कारण बंद कर दिया गया. इस घटना से 1300 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई. आइए पहले हुए कुछ ऐसे ही घटना पर एक नजर डालते हैं जिसके कारण लोगों सहित एयरलाइंस को दिक्कत हुई थी.

Heathrow Airport like incidents: मौजूदा समय में फ्लाइट्स पर लोगों की निर्भरता काफी बढ़ गई है. डोमेस्टिक उड़ान हो या इंटरनेशनल, हवाई उड़ान आमतौर पर लोगों की पसंद बनती जा रही है. इस मीडियम में फुटप्रिंट भी समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन क्या है जब किसी कारणवश हवाई सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हो जाए. वैसा ही कुछ लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर एक हुआ जब एक बड़ी घटना ने वैश्विक उड़ानों को काफी समय के लिए प्रभावित कर दिया.
हीथ्रो हवाई अड्डे पर क्या हुआ?
20 मार्च को देर रात, पश्चिम लंदन के हेस क्षेत्र में इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने के कारण हीथ्रो हवाई अड्डा को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया. इस घटना का असर 1300 से अधिक उड़ानों पर पड़ा. इसमें एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स भी शामिल थी जिन्हें वापस लौटना पड़ा या रद्द कर दिया गया. इस मामले की आड़ में आइए इतिहास की कुछ पुरानी घटनाओं पर नजर डालते हैं जिनसे यात्रियों सहित एयरलाइन को परेशानी का सामना करना पड़ा था.
गलत सॉफ्टवेयर अपडेट- जुलाई 2024
साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक की ओर से लाखों माइक्रोसॉफ्ट ग्राहकों को गलती से भेजे गए अपडेट ने दुनिया भर में टेक्निकल ग्राउंड पर तबाही मचा दी थी. इसके कारण एयरलाइन्स अपनी बुकिंग प्रोसेस का एक्सेस खो दिया जिससे हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई. इसी कारण अमेरिका, यूरोप और लैटिन अमेरिका के हवाई अड्डों पर यात्रियों की लंबी लाइन लग गई.
कोविड-19 महामारी- मार्च 2020
2020 की शुरुआत में जब दुनिया भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे थे, उस वक्त भी हवाई अड्डे बंद हो गए थे. कई सरकारों ने अपनी नेशनल बॉर्डर बंद कर दी थी और यात्रा पर रोक भी लगा दी थी. अप्रैल तक दुनिया भर में उड़ानों की संख्या में तकरीबन 80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. माहौल ठीक होने के बाद भी मास्क, कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता और दूसरे उपायों के साथ यात्रा करना यात्रियों के लिए काफी मुश्किल और महंगा होने लगा था.
गैटविक में ड्रोन दिखने के बाद- दिसंबर 2018
गैटविक ब्रिटेन की राजधानी के दक्षिण में है और ब्रिटेन का दूसरा सबसे बिजी हवाई अड्डा है. वहां क्रिसमस से पहले लगातार तीन दिनों तक दर्जनों ड्रोन देखे गए थे जिसके कारण 1,40,000 से अधिक यात्री फंस गए थे. महीनों तक चली पुलिस की जांच में अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई थी.
9/11- सितंबर 2001
11 सितंबर, 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावरों, पेंटागन और पेंसिल्वेनिया के एक मैदान में विमान टकराने के बाद अमेरिकी हवाई क्षेत्र को कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया गया था. हजारों विमानों को रोक दिया गया था इसके साथ ही अमेरिका की ओर जाने वाले तमाम उड़ानों को कनाडा और मैक्सिको की ओर मोड़ दिया गया. इस घटना के दो दिन बाद फिर से उड़ानों को शुरू किया गया.
Latest Stories

चैंपियंस ट्राफी ने पाकिस्तान के बदल दिए दिन,दावा- PCB बना तीसरा सबसे अमीर बोर्ड, हो गई इतनी कमाई

कौन हैं ट्रंप की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट, जिन्हें चीन और रूस कर रहे पंसद, अब इस वजह से फिर चर्चा में हैं?

धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, अब 45 दिनों तक करना होगा ये खास काम, देखें लैंडिंग का वीडियो
