अमेरिका से आई खुशखबरी, अब 180 से 540 दिन हुई वर्क परमिट की अवधि
अमेरिका ने कुछ श्रेणियों के गैर-अमेरिकी नागरिकों के लिए वर्क परमिट के विस्तार की घोषणा की है. नए नियम के तहत EAD के लिए ऑटोमेटिक नवीनीकरण की 180 दिन की अवधि को बढ़ाकर 540 दिन कर दिया गया है.
अमेरिका में रहने और काम करने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है. यूएस सिटिज़न एंड इमिग्रेशन सर्विस (USCIS) ने रोजगार प्राधिकरण दस्तावेजों (EADs) के लिए स्वचालित नवीनीकरण की अवधि 180 दिनों से बढ़ाकर 540 दिन कर दी है. इसका मतलब यह है कि अप्रवासी अपने EAD की नवीनीकरण प्रक्रिया पूरी होने तक लंबी अवधि तक काम कर सकते हैं. USCIS के अनुसार, यह नियम 8 अप्रैल 2024 से प्रभावी और 20 सितंबर 2027 तक लागू रहेगा.
क्या है रोजगार प्राधिकरण दस्तावेज (EAD)
रोजगार प्राधिकरण दस्तावेज, जिसे सामान्यतः EAD कहा जाता है, अमेरिका में एक निश्चित समय के लिए काम करने की कानूनी अनुमति देता है. USCIS विभिन्न श्रेणियों में अप्रवासियों को EAD जारी करता है, जैसे शरण चाहने वाले और वीजा धारकों के आश्रित जीवनसाथी आदि.
क्यों जरूरी है एक्सटेंशन
स्वचालित एक्सटेंशन के बिना, कई अप्रवासी EAD नवीनीकरण की प्रतीक्षा में काम करने की कानूनी मान्यता खोने के जोखिम में होते हैं. USCIS के अनुसार, इस चूक की वजह से अमेरिका में 60-80 हजार नियोक्ता नकारात्मक रूप से प्रभावित हुए हैं. USCIS की निदेशक Ur M. जादौ ने कहा था कि स्वचालित विस्तार को अस्थायी रूप से 540 दिनों तक बढ़ाने से रोजगार प्राधिकरण में चूक से बचा जा सकेगा. यह कदम अप्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार की बाधाओं को कम करने और कार्य प्राधिकरण को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है.
540 दिन के एक्सटेंशन के बाद क्या होगा
540 दिनों के स्वचालित एक्सटेंशन के बाद, जिन व्यक्तियों को अब तक अपना नया EAD नहीं मिला होगा, वे काम करने का कानूनी अधिकार खो देंगे. USCIS के अनुसार, ऐसे में नियोक्ता उनके रोजगार को समाप्त करने के लिए बाध्य होंगे, क्योंकि उनके पास काम करने के लिए वैध मान्यता नहीं होगी. इससे बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने नवीनीकरण आवेदन की स्थिति ट्रैक करते रहें और 540 दिन समाप्त होने से पहले ही अपनी तैयारी पूरी कर लें. अगर देरी होती है, तो आप इमिग्रेशन वकील से परामर्श ले सकते हैं.