Nippon Steel के अधिग्रहण पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लगाई रोक, ट्रंप सहित कई लोग थे विरोध में

राष्ट्रपति जो बाइडेन के निप्पॉन स्टील और यूएस स्टील कॉर्प के डील को ब्रेक करने की बात पर कुछ समय पहले आशंका जताई गई थी. उसके बाद से ही यूएस स्टील के शेयरों में गिरावट आई थी. हालांकि निप्पॉन स्टील इस डील को लेकर काफी कॉन्फिडेंट थे.

यूएस स्टील और निप्पॉन स्टील Image Credit: @Money9live

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आधिकारिक तौर पर यूनाइटेड स्टेट्स स्टील कॉर्प (United States Steel Corp) को निप्पॉन स्टील कॉर्प (Nippon Steel Corp) के 14.1 बिलियन डॉलर में होने वाले प्रस्तावित अधिग्रहण को ब्लॉक कर दिया है. यह काफी हाई प्रोफाइल डील थी जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने रद्द कर दिया है. इस निर्णय के बाद अमेरिका और जापान के बीच तनाव का नया चैप्टर शुरू हो सकता है.

बाइडेन ने क्यों लिया ये फैसला?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापान की कंपनी निप्पन स्टील का यूएस स्टील को अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने रोक दिया है. बाइडेन के अलावा नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की लेबर यूनियन भी इस डील से नाखुश थी. वर्ल्ड स्टील यूनियन के आंकड़ों से पता चलता है कि तकरीबन 15 बिलियन डॉलर की यह डील अगर हो जाती तब चीन के बाओवु स्टील ग्रुप और लक्जमबर्ग की आर्सेलर मित्तल के बाद दुनिया की ये तीसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी बन सकती थी.

पहले भी जताई गई आशंका

ब्लूमबर्ग ने कुछ समय पहले इस बाबत एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें बाइडन के इस डील को ब्रेक करने की बात पर आशंका जताई जा रही थी. उस रिपोर्ट के आने के बाद पिछले कुछ हफ्तों में यूएस स्टील के शेयरों में गिरावट आई. हालांकि निप्पॉन स्टील इस डील को लेकर काफी कॉन्फिडेंट थे. कंपनी को भरोसा था कि 2024 के अंत तक डील लॉक होने की पूरी संभावना है.

इस डील को लेकर ट्रंप का क्या है रुख?

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को प्रेसिडेंट का पदभार संभालेंगे. इस डील को लेकर ट्रंप का रुख साफ था. वह बार-बार इस बिक्री को रोकने की बात करते आए हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि एक समय पर पावरफुल स्टील प्लांट रहे इस कंपनी को किसी विदेशी कंपनी को बेचे जाने के खिलाफ हूं. “राष्ट्रपति के रूप में मैं इस सौदे को रोकूंगा, खरीदार सावधान!”