ये हैं मलेशिया के सबसे अमीर भारतीय, अकूत संपत्ति जान चकरा जाएगा माथा

वैसे तो आनंदा कृष्णन का भारत से कोई सीधा संबंध नहीं है. लेकिन इनके पूर्वज दक्षिण भारत के ही रहने वाले थे. हालांकि, आनंदा कृष्णन की सफलता की कहानी भी बहुत रोचक है. उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है. उनके करियर की शुरुआत 1980 के दशक में हुई.

मलेशिया में सबसे अमीर शख्स हैं आनंदा कृष्णन. Image Credit: Kevork Djansezian/Getty Images

भारतीयों का डंका हर क्षेत्र में बज रहा है. चाहे खेल हो या फिर बिजनेस. अपनी कामयाबी के बदौलत आज भारतीय मूल के लोग पूरे विश्व में शोहरत पा रहे हैं. इन्हीं भारतीयों में से एक हैं आनंदा कृष्णन. इनकी गिनती मलेशिया के सबसे अमीर इंडियन में होती है. ऐसे आनंदा कृष्णन मलेशिया के छठे सबसे अमीर शख्सियत हैं. इनकी अकूत संपत्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके प्राइवेट सैटेलाइट धरती के चारों ओर चक्कर लगा रहे हैं.

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, आनंदा कृष्णन के पास करीब 5.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जो भारतीय करेंसी में 44 हजार करोड़ रुपये के बराबर है. इनका मलेशिया के अंदर दूरसंचार और मल्टीमीडिया क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है. ये मैक्सिस कम्युनिकेशंस और एस्ट्रो जैसी कंपनियों के मालिक भी हैं. इसके चलते मलेशिया में इन्हें AK के नाम से जाना जाता है. खास बात यह है कि आनंदा कृष्णन बिजनेस के साथ-साथ धार्मिक और सामाजिक कामों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. ये धार्मिक कार्यों के लिए आए दिन दान देते रहते हैं.

ऐसे मिली बहुत बड़ी सफलता

वैसे तो आनंदा कृष्णन का भारत से कोई सीधा संबंध नहीं है. लेकिन इनके पूर्वज दक्षिण भारत के ही रहने वाले थे. हालांकि, आनंदा कृष्णन की सफलता की कहानी भी बहुत रोचक है. उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है. उनके करियर की शुरुआत 1980 के दशक में हुई, जब उन्होंने बॉब गेल्डोफ़ के साथ मिलकर प्रतिष्ठित लाइव एड कॉन्सर्ट आयोजित किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कहा जाता है कि इस आयोजन के बाद ही एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में उनके लिए सफलता के द्वार खुल गए.

एयरसेल में भी किया था बड़ा निवेश

1990 के दशक की शुरुआत में आनंदा कृष्णन ने अपने साम्राज्य का विस्तार दूरसंचार तक कर दिया. इसके बाद उन्होंने मैक्सिस कम्युनिकेशंस, एस्ट्रो मलेशिया होल्डिंग्स और MEASAT ब्रॉडकास्ट नेटवर्क सिस्टम की स्थापना की. आज, उनके पास तीन निजी संचार उपग्रह हैं जो पृथ्वी के चक्कर लगा रहे हैं. ये वैश्विक दूरसंचार में उनके प्रभाव को दर्शाते हैं. साल 2024 में फोर्ब्स ने उन्हें वर्ल्ड की अरबपतियों की सूची में 624वें स्थान रखा. बड़ी बात यह है कि उन्होंने एक समय भारत की टेलीकॉम कंपनी एयरसेल में $7 बिलियन का निवेश किया था. हालांकि यह कंपनी कई चुनौतियों का सामना करने के कारण बंद हो गई.

अगर कृष्णन के पोर्टफोलियो के बारे में बता करें तो यह काफी विविधतापूर्ण है. ये मलेशियाई मीडिया के दिग्गज माने जाते हैं. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र कृष्णन ने अपनी मेहनत के बदौलत केवल मलेशिया ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनाई है.