डॉली चायवाले से भी आगे निकला पाकिस्तान का ये चायवाला, लंदन में कैफे, शार्क टैंक भी फिदा

Pakistani Chaiwala Arshad Khan: कभी पाकिस्तान की सड़कों पर चाय बेचने वाले का चाय ब्रांड आज लंदन तक पहुंच चुका है. पाकिस्तान के शार्क टैंक में अर्शद ने सभी जजों को प्रभावित कर अच्छी डील हासिल की है.

2016 में वायरल हुई अर्शद खान की तस्वीर (बाई ओर) Image Credit: Instagram

पाकिस्तान का फेमस चायवाल जो पहले अपनी नीली आखों की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बना, उसने अब अपने चाय के बिजनेस सफर में एक बड़ी छलांग मारी है. यहां बात हो रही अर्शद खान की जिनकी तस्वीरों को आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा, चाय बनाते अर्शद की फोटो को लोगों ने खूब पसंद किया. अर्शद एक साधारण सा चायवाला है जिसे अब पाकिस्तान के टीवी शो “शार्क टैंक” ने और भी फेमस कर दिया है.

साल 2016 में अर्शद खान की इस्लामाबाद में सड़क किनारे चाय बनाते हुए एक तस्वीर वायरल हो गई थी. इस तस्वीर ने पूरे देश का ध्यान खींचा इसके बाद अर्शद को नई पहचान मिल गई. अर्शद ने इसी पहचान का फायदा उठाया और Chaiwala & Co. नाम से अपना चाय का ब्रांड शुरू कर दिया. चायावाला एंड कंपनी का मकसद पाकिस्तान की स्ट्रीट कल्चर का असली स्वाद लोगों तक पहुंचाना है. भारत का डॉली चायवाला भी फेमस है लेकिन अर्शद ने बहुत जल्दी ऊंचाइयों को छू लिया.

अर्शद खान ने की बड़ी डील

चायवाला एंड कंपनी ने अब करोड़ों की डील कर ली है. आज चायवाला एंड कंपनी की ब्रांच पाकिस्तान के साथ-साथ लंदन में भी हैं. लंदन में ये ब्रांड चाय के साथ ग्राहकों को पाकिस्तान के “चाय ढाबों” की याद भी दिलाता है.

अर्शद ने Shark Tank पर डिटेल में अपने विजन के बारे में बताया, उन्होंने समझाया कि लंदन में कैफे खोलने का फैसला एक अच्छा कदम था, ताकि पाकिस्तानी कल्चर को बड़े स्तर पर पहुंचाया जा सके. अर्शद के कैफे का डिजाइन ऐसा है जो पाकिस्तानी स्ट्रीट कल्चर की झलक पेश करता है.

शार्क टैंक के जज अर्शद की बिजनेस समझ से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने एक करोड़ का इंवेस्टमेंट भी हासिल कर लिया है. 1 करोड़ रुपये का यह निवेश उनके बिजनेस को नई ऊंचाई पर ले जाने में काफी मदद करेगा.

सोशल मीडिया पर अर्शद खान की कहानी कई लोगों को प्रेरणा दे रही है, क्योंकि उन्होंने कापी छोटे लेवल से शुरू करके बड़े सपने देखें और कामयाबी भी हासिल की.