News9 Global Summit: जर्मनी में धमाल मचा रही ये भारतीय कंपनी, बाबा कल्याणी ने दिया पूरा ब्योरा
Bharat Forge Baba Kalyani: अपने संबोधन के दौरान बाबा कल्याणी भावुक हुए और उन्होंने जर्मनी को अपना दूसरा घर बताया. उन्होंने कहा, "भारत के बाद, मैं जर्मनी को अपना दूसरा घर मानता हूं.
जर्मनी के शहर के स्टटगार्ट के प्रतिष्ठित एमएचपी एरीना में आयोजित News9 Global Summit में पहुंचे भारत फोर्ज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, बाबा कल्याणी, ने एक प्रेरणा से भरी कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे 20 साल पहले जर्मनी में एक कंपनी के अधिग्रहण के समय कठिनाइयां सामने आईं और संघर्ष करना पड़ा.
कंपनी के संघर्ष और भरोसा जीतने की कहानी
भारत फोर्ज के चेयरमैन बाबा कल्याणी ने कहा कि कैसे उनकी कंपनी ने जर्मनी में नई कंपनी के कर्मचारियों और ग्राहकों का विश्वास जीता. उन्होंने कहा, “2004 में, किसी भी भारतीय कंपनी के लिए यूरोपीय ऑटोमोटिव कंपनियों को सप्लाई करना आसान नहीं था. उस समय जर्मनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी. जब हमने कंपनी का अधिग्रहण किया, तो वहां के लोग चौंक गए थे. उन्हें लगा कि भारतीय उनकी तकनीक और नौकरियां छीन लेंगे.”
बाबा कल्याणी ने बताया कि कंपनी में विश्वास बनाना उनकी पहली प्राथमिकता थी. उन्होंने कहा, “100 दिनों में, हमने न केवल कर्मचारियों का विश्वास जीता बल्कि मर्सिडीज बेंज, डेमलर और अन्य जर्मन ऑटोमोटिव कंपनियों को सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी विदेशी कंपनी बन गए.”
बाबा कल्याणी ने मर्सिडीज बेंज की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि इस कंपनी ने भारतीय कंपनियों के विकास में अहम भूमिका निभाई है.
जर्मनी को बताया ‘दूसरा घर’
अपने भाषण में बाबा कल्याणी भावुक हो गए और उन्होंने जर्मनी को अपना दूसरा घर बताया. उन्होंने कहा, “भारत के बाद, मैं जर्मनी को अपना दूसरा घर मानता हूं. हमने अभी एक महीने पहले, 21-22 अक्टूबर को, जर्मनी में भारत फोर्ज के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया. 2004 में जर्मनी में एक छोटा बिजनेस खरीदने के बाद हमारी कंपनी के सफर में बड़ा बदलाव आया.”
बाबा कल्याणी ने भारत की हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बढ़ती भूमिका पर भी चर्चा की.
न्यूज9 ग्लोबल समिट
तीन दिन का न्यूज9 ग्लोबल समिट 21 नवंबर से स्टटगार्ट के एमएचपी एरिना में शुरू हुआ. इसका विषय है, “भारत और जर्मनी: सतत विकास के लिए रोडमैप”. यह आयोजन टीवी9 नेटवर्क और बुंडेसलीगा के VfB स्टटगार्ट के सहयोग से किया गया है, जिसका उद्देश्य भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करना है.