बोइंग के सैटेलाइट का अंतरिक्ष में बड़ा हादसा, टुकड़ों में बिखरा, करोड़ों ग्राहक प्रभावित
बोइंग का सैटेलाइट अंतरिक्ष में बिखर गया है, जिससे कई देशों के ग्राहक प्रभावित हुए हैं. इस हादसे के बाद बोइंग के सामने नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं...
स्पेस इंडस्ट्री से एक कम्युनिकेशन सैटेलाइट के ऑरबिट में टूट जाने कि खबर सामने आ रही है. जिस सैटेलाइट की दुर्घटना हुई उसे बोइंग कंपनी ने बनाया था. इस घटना से सैटेलाइट की सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जिसका असर यूरोप, अफ्रीका और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के ग्राहकों पर पड़ा है.
दुर्घटनाग्रस्त सैटेलाइट iS-33e के नुकसान की पुष्टि ऑपरेटर, इंटेलसैट (Intelsat) ने की है. कंपनी ने घटना कि जानकारी देते हुए कहा है कि इस घटना की पूरी जांच के लिए कदम उठाए गए हैं. इंटेलसैट ने बताया, “हम इस मामले में सैटेलाइट निर्माता बोइंग और सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर डेटा और ऑब्जर्वेशन्स का विश्लेषण कर रहे हैं. सैटेलाइट में हुई विसंगति के कारण का पता लगाने के लिए एक समीक्षा बोर्ड का गठन किया गया है.”
अंतरिक्ष में 20 टुकड़ों की निगरानी
अमेरिकी रक्षा विभाग के स्पेस-ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म SpaceTrack ने भी इस घटना की पुष्टि की है. यूएस स्पेस फोर्स के अनुसार, वे सैटेलाइट के लगभग 20 टुकड़ों की निगरानी कर रहे हैं.
बोइंग के सामने कई चुनौतियां
इस सैटेलाइट की घटना बोइंग के लिए मुश्किलों में एक और कड़ी जोड़ती है। कंपनी पहले से ही कई संकटों से जूझ रही है, जैसे उसके वाणिज्यिक विमान कारोबार में हड़ताल और स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से जुड़ी समस्याएं.
बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल की विफलता के कारण दो अंतरिक्ष यात्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं, जिन्हें अब अगले साल एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी के यान से पृथ्वी पर लौटाया जाएगा. वहीं, साल 2019 में भी एक और बोइंग सैटेलाइट इंटेलसैट 29E को भी पूरी तरह से नष्ट करार दिया गया था.