ट्रेड वॉर के बीच कनाडा का अमेरिका को झटका, F-35 फाइटर जेट डील रद्द कर सकता है ओटावा

अमेरिका-कनाडा के बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच F-35 फाइटर जेट डील पर संशय गहरा गया है. PM मार्क कार्नी और रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने संकेत दिए हैं कि कनाडा अन्य यूरोपीय निर्माताओं से विकल्प तलाश रहा है. क्या यह अमेरिका-कनाडा ट्रेड वॉर का नया असर है? जानें पूरी खबर.

F-35 जेट्स की खरीद पर ब्रेक! Image Credit: Money9 Live

Canada F-35 deal: अमेरिका और कनाडा के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव का असर अब रक्षा सौदों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि सरकार F-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स के विकल्प तलाश रही है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 25 फीसदी स्टील और एल्यूमिनियम टैरिफ लगा दिया है और भविष्य में अन्य कनाडाई उत्पादों पर भी कड़े शुल्क लगाने की धमकी दी है.

F-35 डील पर पुनर्विचार कर रहा कनाडा

कनाडा ने 2023 में अमेरिका की रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन से 88 F-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स खरीदने के लिए 19 बिलियन डॉलर का सौदा किया था. इस डील के तहत पहली खेप में 16 जेट्स 2026 तक डिलीवर होने हैं, जिनका भुगतान कनाडा पहले ही कर चुका है. AP के हवाले से बिल ब्लेयर ने कहा कि सरकार बाकी जेट्स के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा, “हम यह देख रहे हैं कि क्या हमें सभी फाइटर जेट्स F-35 ही लेने की जरूरत है, या हम यूरोपीय निर्माताओं से बेहतर विकल्प ले सकते हैं.”

ट्रेड वॉर से बढ़ रहा विवाद

बिल ब्लेयर ने यह भी संकेत दिया कि सरकार अन्य देशों के साथ बातचीत कर रही है, जहां F-35 के अलावा अन्य आधुनिक लड़ाकू विमानों को कनाडा में असेंबल करने के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं. यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब पुर्तगाल ने भी संकेत दिया है कि वह F-35 फाइटर जेट्स नहीं खरीदेगा. डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ फैसलों के कारण अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक तनाव गहराता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप की धमकी हुई कारगर, पुतिन युद्ध विराम को तैयार; लेकिन शर्तों पर होगी बात

AP के रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि वह अमेरिका के साथ सौहार्दपूर्ण व्यापारिक संबंध चाहते हैं, लेकिन संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेंगे. मार्क कार्नी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप एक सफल व्यापारी हैं और हम उनके कई उद्योगों के सबसे बड़े ग्राहक हैं. ग्राहक सम्मान की उम्मीद करते हैं और हमें एक उचित व्यापारिक तरीके से काम करना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल वह वॉशिंगटन जाने की योजना नहीं बना रहे, लेकिन भविष्य में ट्रंप से फोन पर बातचीत की उम्मीद है.