कनाडा में होना चाहते हैं सेटल, तो जान लें ये नियम जो अब बदल गया है

सरकार का मानना है कि यह बदलाव धोखाधड़ी को रोकने में मदद करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि केवल सही और योग्य उम्मीदवार ही सिस्टम में आगे बढ़ें. इसके साथ ही कनाडा उन स्किल्ड और प्रतिभाशाली लोगों को आमंत्रित करता रहेगा, जो देश के विकास और समृद्धि में योगदान दे सकें.  

एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के तहत स्थायी निवास के लिए आवेदक को जॉब ऑफर के लिए अतिरिक्त अंक नहीं मिलेंगे. Image Credit: Getty Images Creative

कनाडा और भारत के बीच डिप्लोमैटिक संघर्ष जारी है. लेकिन भारत से कनाडा जाने वालों की संख्या में गिरावट आई हो ऐसा लगता नहीं है. अगर आप भी कनाडा में सेटल होने का सोच रहे हैं तो आपको हाल में आए इस नए नियम को समझ लेना चाहिए. दरअसल कनाडा की सरकार ने प्रवासियों के लिए अब अपनी नीति को थोड़ा जटिल बना दिया है.

क्या बदलाव हुआ है?

दरअसल कनाडा सरकार ने अपने इमिग्रेशन सिस्टम को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है. इस बदलाव के तहत स्प्रिंग 2025 यानी मार्च के मध्य से एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के तहत स्थायी निवास के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अब जॉब ऑफर के लिए अतिरिक्त अंक नहीं मिलेंगे. इसका मतलब भले ही आपके पास कनाडा से किसी कंपनी का जॉब ऑफर हो फिर भी ऐसा नहीं होगा कि आपको वहां सेटल होने में वरीयता दे दी जाएगी, हालांकि पहले ऐसा होता था.  

कनाडा के इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटीजनशिप मंत्री मार्क मिलर ने इस बारे में कहा, “हम अपने इमिग्रेशन सिस्टम में धोखाधड़ी को कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं और साथ ही हमारी अर्थव्यवस्था को जिन स्किल की जरूरत है, उन्हें आकर्षित करना जारी रखेंगे. इमिग्रेशन हमेशा से कनाडा की सफलता का आधार रहा है, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर किसी को अच्छी नौकरियां, घर और जरूरी सुविधाएं मिलें ताकि वे उन्नति कर सकें.”

किन पर लागू होगा नियम?

यह बदलाव सभी एक्सप्रेस एंट्री उम्मीदवारों पर लागू होगा, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो वर्तमान में अस्थायी रूप से कनाडा में काम कर रहे हैं. हालांकि, जिन उम्मीदवारों को पहले ही स्थायी निवास के लिए आवेदन का निमंत्रण मिल चुका है या जिनके आवेदन पहले से प्रक्रिया में हैं, उन पर यह नया नियम लागू नहीं होगा. यह बदलाव उन सभी उम्मीदवारों पर समान रूप से लागू होगा, जिनके पास जॉब ऑफर है, चाहे वह नया हो या पहले से मौजूद.  

एक्सप्रेस एंट्री कनाडा का प्रमुख इमिग्रेशन सिस्टम है, जो स्थायी निवास के लिए आवेदनों को प्रबंधित करता है. इसके तहत कई प्रोग्राम आते हैं, जैसे: फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम, फेडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्राम, कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास और कुछ प्रांतीय नामांकन कार्यक्रमों की धाराएं.