चैंपियंस ट्राफी ने पाकिस्तान के बदल दिए दिन,दावा- PCB बना तीसरा सबसे अमीर बोर्ड, हो गई इतनी कमाई
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से PCB को लगभग 86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. ICC ने टूर्नामेंट के सभी खर्च उठाए और ऑडिट के बाद PCB को 3 अरब रुपये और मिलने की उम्मीद है. PCB का कुल राजस्व 10 अरब रुपये तक पहुंच गया, जिससे यह दुनिया के टॉप-3 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में शामिल हो गया है.

Champions Trophy PCB profit: पाकिस्तान की टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हो, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए यह टूर्नामेंट फायदेमंद साबित हुआ. PCB ने बताया है कि इस टूर्नामेंट के आयोजन से उसे लगभग 10 मिलियन डॉलर यानी 86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. यह मुनाफा बोर्ड के पहले से तय लक्ष्य से भी ज्यादा है. इस कामयाबी के बाद PCB अब दुनिया का तीसरा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन गया है.
लक्ष्य से अधिक कमाई
PCB ने शुरुआत में 2 अरब रुपये की रेवेनेयू का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसे पार करते हुए उसने 10 अरब रुपये का रेवेन्यू हासिल किया. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इस मुनाफे के साथ PCB अब दुनिया के टॉप-3 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में शामिल हो गया है. बोर्ड ने 4 करोड़ रुपये का टैक्स भी चुकाया है.
18 अरब रुपये का बजट
PCB ने स्टेडियम अपग्रेड के लिए 18 अरब रुपये का बजट तय किया था. इसमें से 12 अरब रुपये पहले चरण के लिए आवंटित किए गए थे, जिनमें से 10.5 अरब रुपये खर्च हो चुके हैं. जबकि बचे हुए फंड से कराची, फैसलाबाद और रावलपिंडी के स्टेडियमों को और बेहतर बनाया जाएगा.
प्लेयर सैलरी में कटौती का फैसला वापस
PCB ने घरेलू पुरुष और महिला खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती का फैसला किया था, लेकिन इसे बाद में वापस ले लिया गया. साथ ही PCB अभी तक ICC से चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम चरण में भाग न लेने के कारणों का स्पष्ट डिटेल प्राप्त करने की वेच कर रहा है.
ये भी पढ़ें- यहां देखें IPL की लाइव सेरेमनी, श्रेया घोषाल-दिशा पटानी करेंगी परफॉर्म, इतने बजे शुरू होगा KKR vs RCB
दुबई में हुआ था फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी अपने नाम की. हालांकि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं गई, जिस पर काफी बवाल मचा. टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और इसी वजह से फाइनल मैच भी दुबई में ही हुआ.
Latest Stories

भीषण आग के कारण हीथ्रो हवाई अड्डे पर 1300 उड़ानें प्रभावित, पहले भी ऐसी घटनाओं से हुई है दिक्कत

कौन हैं ट्रंप की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट, जिन्हें चीन और रूस कर रहे पंसद, अब इस वजह से फिर चर्चा में हैं?

धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, अब 45 दिनों तक करना होगा ये खास काम, देखें लैंडिंग का वीडियो
