बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने बनाया नया मास्टरप्लान; फ्री ट्रेड कि की वकालत
वैश्विक व्यापार में एक नई हलचल शुरू हो गई है. चीन, जापान और दक्षिण कोरिया की हालिया बैठक में ऐसे फैसले लिए गए हैं जो व्यापार जगत में नया मोड़ ला सकता है. अमेरिका की नीतियों के बीच इन देशों की रणनीति क्या होगी? जानिए पूरी जानकारी.

वैश्विक व्यापार में बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्रियों ने मुक्त और निष्पक्ष व्यापार को बनाए रखने की वकालत की. यह बैठक ऐसे समय हुई जब ट्रंप प्रशासन, नई टैरिफ नीतियों को लागू करने के लिए तैयार है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के उद्योग मंत्री अहन डुक-ग्यून, जापान के योजी मूटो और चीन के वांग वेंताओ ने रविवार को सियोल में एक बैठक की. इस दौरान तीनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर चर्चा की. हालांकि, यह बैठक किसी ठोस समझौते पर नहीं पहुंच सकी लेकिन उन्होंने मीटिंग के जरिए ये संदेश दे दिया कि अमेरिका के टैरिफ के प्रभाव से निपटने के लिए तीनों देश एकजुट हो रहे हैं.
ज्वाइंट स्टेटमेंट में मंत्रियों ने कहा, “हमने विशेष रूप से इस बात को स्वीकार किया कि व्यापार और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता है, जिससे नए व्यापारिक खतरों का समाधान किया जा सके और ठोस नतीजे हासिल किए जा सकें.”
अमेरिकी टैरिफ से बढ़ी चिंता
बैठक के दौरान सबसे अधिक चर्चा अमेरिका द्वारा वाहनों पर लगाए जाने वाले 25 फीसदी टैरिफ की रही, जो 3 अप्रैल से लागू हो जाएगी. जापान और दक्षिण कोरिया अमेरिकी बाजार में प्रमुख वाहन निर्यातक हैं, ऐसे में यह फैसला उनके ऑटोमोबाइल उद्योग पर सीधा असर डाल सकता है. इतना ही नहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री पर भी “रेसिप्रोकल टैरिफ” लगाने की संभावना है. दक्षिण कोरिया के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि सेमीकंडक्टर्स उसका सबसे बड़ा निर्यात क्षेत्र है.
टैरिफ नीति के प्रभाव को देखते हुए तीनों देशों ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (Regional Comprehensive Economic Partnership) को मजबूत करने की बात दोगराई जो कि एशिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के लिए व्यापार और निवेश को सरल बनाने की दिशा में काम करता है. इस व्यापारिक ढांचे में अमेरिका शामिल नहीं है.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क की बड़ी तैयारी, DOGE से देंगे इस्तीफा; जानिए क्या है उनका आगे का प्लान?
अमेरिका से बढ़ता व्यापारिक तनाव
अमेरिका की टैरिफ नीतियों के चलते जापान और दक्षिण कोरिया अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए आपातकालीन उपायों पर विचार कर रहे हैं. जापान स्थानीय नौकरियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की योजना बना रहा है, जबकि दक्षिण कोरिया अपने ऑटो उद्योग को सहारा देने के लिए रणनीतियां बना रहा है. चीन ने अमेरिका पर पहले ही जवाबी टैरिफ लगा दिए हैं और अब अपने प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के साथ संबंध मजबूत करने में जुटा है. इसी क्रम में, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में वैश्विक व्यापारिक दिग्गजों के साथ बैठक की, जिसमें सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे वाई ली और SK Hynix के सीईओ क्वाक नोह-जंग भी शामिल थे.
तीनों देशों के व्यापार मंत्रियों की यह बैठक हाल ही में टोक्यो में हुई कूटनीतिक वार्ता के बाद आयोजित की गई. अगली त्रिपक्षीय शिखर बैठक जापान में आयोजित होगी, जहां तीनों देशों के शीर्ष नेता एक साथ बैठकर भविष्य की रणनीति पर विचार करेंगे.
Latest Stories

Trump Tariff: अमेरिका की दो टूक किसी को छूट नहीं, भारत के इन बिजनेस और सेक्टर पर होगा असर

थाईलैंड में भूकंप से ढही इमारत के मलबे से गायब हो रहे सामान, 32 दरवाजे चोरी करने के आरोप में 4 चीनी नागरिक गिरफ्तार

पुतिन के इस बयान पर आग बबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, दे डाली बहुत बड़ी धमकी
