एक्सपोर्ट मार्केट में पहले नंबर पर चीन, जानिए इस लिस्ट में कौन-कौन है शामिल, भारत का क्या है स्थान
जी-20 देशों के भीतर टॉप एक्सपोर्ट मार्केट में भारत का नाम शामिल नहीं है. ज्यादातर देशों के लिए एक्सपोर्ट मार्केट चीन या अमेरिका है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है. चीन में कुल 8 देश एक्सपोर्ट करना पसंद करते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका है. एक्सपोर्ट के लिए कुल 7 देशों के लिए पहली पसंद अमेरिका है.
भारत दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम रहा है. भारत समय-समय पर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाता रहा है. साथ ही भारत की इकॉनमी भी तेजी से बढ़ती हुई इकॉनमी है. लेकिन चिंता की बात यह है कि जी-20 देशों के भीतर टॉप एक्सपोर्ट मार्केट में भारत का नाम शामिल नहीं है. यानी कि भारत में एक्सपोर्ट करने वालों की संख्या बिल्कुल कम है. ज्यादातर देशों के लिए एक्सपोर्ट मार्केट चीन या अमेरिका है.
दुनिया में होने वाले बिजनेस का डेटा रिकॉर्ड करने वाली संस्था “द ऑब्जर्वेटरी ऑफ इकोनॉमिक कॉम्प्लेक्सिटी” की रिपोर्ट में ये आंकड़े जारी किए गए हैं. रिपोर्ट कहती है- चीन दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है. चीन में कुल 8 देश एक्सपोर्ट करना पसंद करते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका है. एक्सपोर्ट के लिए कुल 7 देशों के लिए पहली पसंद अमेरिका है. तीसरे नंबर पर जर्मनी ने अपनी पैठ बना रखी है.
इन देशों में सबसे अधिक एक्सपोर्ट
चीन, अमेरिका और जर्मनी जैसे देश एक्सपोर्ट के लिए पसंदीदा देशों में से एक हैं. दुनिया में एक्सपोर्ट के मामले में चीन पहले, अमेरिका दूसरे और जर्मनी तीसरे नंबर पर है. इस लिस्ट से समझते हैं कि कौन सा देश किस देश में सबसे अधिक एक्सपोर्ट करना पसंद करता है.
चीन: साउथ कोरिया, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इंडोनेशिया, रूस और साउथ अफ्रीका
अमेरिका: भारत, चीन, जर्मनी, मेक्सिको, कनाडा, जापान और यूके
जर्मनी: फ्रांस, इटली और तुर्की
ब्राजील: अर्जेंटीना
कनाडा: अमेरिका
इन देशों के बाद भारत का नंबर
साल 2023 के आंकड़ों के अनुसार नीदरलैंड्स, जापान, इटली, फ्रांस, साउथ कोरिया, मेक्सिको, हॉन्ग कॉन्ग, कनाडा, बेल्जियम, यूके, यूएई, सिंगापुर और ताइवान के बाद भारत का नंबर है. चीन, जो कि एक्सपोर्ट के मामले में पहले नंबर पर है, ने पिछले साल 3,380.02 अरब डॉलर (लगभग 2,80,74,165 करोड़ रुपये) का एक्सपोर्ट किया. वहीं अगर भारत की बात करें तो एक्सपोर्ट महज 432.34 अरब डॉलर (लगभग 35,93,322 करोड़ रुपये) का रहा. आईएमएफ के आंकड़ों के मुताबिक इकॉनमी के मामले में भारत फिलहाल 5वें नंबर पर है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत बहुत ही जल्द जापान और जर्मनी को पछाड़ कर तीसरे नंबर पर आ सकता है. अगर ऐसा होता है तो अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी बनकर उभरेगा.
क्या है जी-20 देश?
जी-20 बीस देशों का समूह है. यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों को आकार देने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जी-20 की स्थापना साल 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद की गई थी. वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इसे बनाया गया था. जी-20 में कुल 19 देश शामिल हैं. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.