चीन ने ट्रंप को पटकनी देने के लिए चला 7 रत्नों वाला दांव, अब क्या करेगा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टैरिफ की धमकियों ने कई देशों के बाजारों को प्रभावित किया है. इससे इतर, चीन और अमेरिका की आपसी ट्रेड वॉर में आए दिन कुछ न कुछ हलचल होती रहती है. हाल ही में चीन ने अमेरिका को 7 रेयर अर्थ मेटल के सप्लाई पर रोक लगा दी है. जानें कहां होते हैं वह इस्तेमाल.

China stops supply of Precious Metals: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया दिनों में ऐलान किए गए टैरिफ और फिर उसके 90 दिनों के पॉज से कई देशों में खलबली मच गई थी. हालांकि इस छूट में चीन का नाम शामिल नहीं है. अमेरिका ने चीन पर 145 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है. अब उसी शुल्कों का जवाब देते हुए चीन ने अमेरिका के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. दरअसल चीन ने अमेरिका के साथ बढ़ती ट्रेड वॉर के बीच 7 कीमती धातुओं (रेयर अर्थ मटेरियल) के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी है.
इसी के साथ चीन ने अपनी एयरलाइन कंपनियों को अमेरिकी विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग से नए विमानों की डिलीवरी न लेने का भी आदेश दे दिया है. इस खबर में हम आपको उन 7 खास मेटल्स यानी धातुओं के बारे में बताएंगे जिसके निर्यात पर चीन ने रोक लगाई है और उसका यह कदम कैसे अमेरिका के लिए खतरा बन सकता है..
चीन ने सप्लाई पर लगाई रोक
चीन ने कुल 7 रेयर अर्थ मटेरियल की सप्लाई पर रोक लगा दी है. ये सभी मटेरियल्स अमेरिका के लिए काफी अहम हैं. इसमें समेरियम, गैडोलिनियम, टरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और इट्रियम मेटल शामिल हैं. इन तमाम एलिमेंट्स का इस्तेमाल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर मिलिट्री इक्विपमेंट तक में होता है. इसका इस्तेमाल IT इंडस्ट्रीज, सोलर एनर्जी, केमिकल इंड्स्ट्रीज के अलावा नए तकनीक वाले ऑयल रिफाइनरी में और कई दूसरे इंडस्ट्रीज में होता है. ये सभी रेयर अर्थ मटेरियल्स 17 एलिमेंट्स के ग्रुप में आते हैं.
- समेरियम
इस मेटल से बने चुंबक हाई टेम्परेचर पर अपनी मजबूती नहीं खोते हैं. मिसाइल गाइडेंस सिस्टम, टर्बाइन, इलेक्ट्रिक मोटरों और हड्डी के कैंसर में मुख्य रुप से इस्तेमाल होता है. इससे इतर, इसको हेडफोन, छोटी मोटरों में भी लगाया जाता है. - गैडोलिनियम
गैडोलिनियम का इस्तेमाल परमाणु रिएक्टर में कैटेलिस्ट का काम करता है. इसके अलावा मेडिकल फील्ड में भी गैडोलिनियम का इस्तेमाल होता है. खासकर MRI, टीवी स्क्रीन और फ्लोरोसेंट लैंप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. - टर्बियम
टर्बियम का इस्तेमाल मुख्य रूप से हरे रंग के फास्फोर के रूप में होता है. यह फ्लोरोसेंट लैंप, रंगीन टीवी ट्यूब और स्मार्टफोन में हरे रंग की लाइट पैदा करता है. सोनार, सेंसर और हाई-फाई स्पीकर में भी इस्तेमाल होता है. - डिस्प्रोसियम
इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से स्थायी चुंबक, परमाणु रिएक्टरों में कंट्रोल रॉड्स और लेजर के सामानों में किया जाता है. यह सफेद और पीले रंग की रौशनी पैदा करने में मदद करता है. - ल्यूटेटियम (Lu)
ल्यूटेटियम का इस्तेमाल मुख्य रूप से मेडिकल सेक्टर में किया जाता है. इसका विशेष रूप से कैंसर के इलाज और न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (NET) के लिए किया जाता है. इससे इतर, गैसोलीन और डीजल के प्रोडक्शन में भी इसकी जरूरत पड़ती है. - स्कैंडियम
इस सूची में शामिल सभी मेटल्स रेयर अर्थ मटेरियल्स के ग्रुप में आते हैं, लेकिन स्कैंडियम उसमें भी रेयरेस्ट मटेरियल है. यह काफी हल्का होता है. इसका इस्तेमाल वायुयान के पार्ट, हथियार और सेमीकंडक्टर में होता है. - इट्रियम
इट्रियम एक केमिकल एलिमेंट है जिसका इस्तेमाल कई क्षेत्रों में किया जाता है. धरती पर बाकी रेयर अर्थ मटेरियल्स की तुलना में ये अधिक मात्रा में पाया जाता है. इसका इस्तेमाल पेट्रोलियम रिफाइनिंग, माइक्रोवेव फिल्टर और रडार सिस्टम में किया जाता है.
Latest Stories

ट्रंप टैरिफ के बीच सिटीग्रुप ने S&P 500 इंडेक्स के टारगेट को किया ‘डाउनग्रेड’, हुआ 6000 पॉइंट से नीचे

अमेरिका में आ सकती है सबसे बड़ी मंदी! निवेशक रे डालियो की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, 1930 जैसा खतरा

स्मार्टफोन और कंप्यूटर के इंपोर्ट पर लगेगा ‘अलग-अलग टैरिफ’, अमेरिका ने कहा- नहीं रह सकते चीन पर निर्भर
