China to cut Mutual Fund Manager Salary : भारत में कम रिटर्न देने वाले फंड्स पर भी गिरेगी गाज?

चीन की 5 लाख करोड़ डॉलर की Mutual Fund Industry में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है. फंड मैनेजर की जवाबदेही बढ़ाने के लिए ‘Skin In the Game’ नियम को चीन रिवर्क कर रहा है. एक्टिव इक्विटी फंड्स के बुरे प्रदर्शन से परेशान China Securities Regulatory Commission (CSRC) ने प्रस्ताव दिया है कि यदि किसी फंड मैनेजर की स्कीम का प्रदर्शन तय लक्ष्य से कम रहेगा तो उनकी सैलरी में 50% तक की कटौती की जाएगी. यानी सीधे तौर पर गिरावट का जिम्मेदार फंड मैनेजर को माना जाएगा. इसके तहत फंड के सीनियर मैनेजमेंट का परफॉर्मेंस उनकी देखरेख में चल रहे फंड के प्रदर्शन पर टिका होगा. ग्लोबल म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में यह बड़ा बदलाव है. क्या ये कदम सही है? क्या भारत में भी इस तरह का बदलाव लाया जा सकता है? जानिए Moneyfront के Co Founder और CEO मोहित गंग इस कदम के बारे में क्या सोचते हैं?