चीन ने बनाई दुनिया कि सबसे तेज बुलेट ट्रेन, एक घंटे में 450 किलोमीटर
चीन ने CR450 बुलेट ट्रेन का प्रोटोटाइप पेश किया है, जिसकी स्पीड 450 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. यह हाई-स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट चीन की तकनीकी बढ़त और वैश्विक रेलवे में प्रभुत्व को मजबूत करने के लिए तैयार की गई है.
चीन ने रविवार को अपने हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के अपडेटेड मॉडल का प्रोटोटाइप पेश किया. इसे दुनिया की सबसे तेज ट्रेन बनाने का दावा किया जा रहा है. सरकारी कंपनी चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप ने दावा किया है कि यह ट्रेन 400 किमी/घंटा की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी. हालांकि, इसकी क्षमता 450 किमी/घंटा तक पहुंचने की है.
यह ट्रेन अपनी पुरानी पीढ़ी ‘CR400 फुक्सिंग ट्रेन’ से कहीं आगे है, जो 350 किमी/घंटा की गति से चलती है. रेलवे ग्रुप का कहना है कि यह परियोजना चीन की हाई-स्पीड रेल तकनीक को वैश्विक स्तर पर और मजबूत बनाएगी.
पर्यावरण और सेक्टर पर फोकस
CR450 टेक्नोलॉजी इनोवेशन प्रोजेक्ट 2021 में शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य ट्रेन को अधिक सुरक्षित, पर्यावरण के अनुकूल, ऊर्जा दक्ष और स्मार्ट बनाना है. प्रोटोटाइप का तैयार कर देना इस दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. ट्रेन के परीक्षण जल्द ही विभिन्न लाइनों पर किए जाएंगे और इसे जल्द से जल्द वाणिज्यिक सेवा में लाने की योजना है.
यह भी पढ़ें: Multibagger Stock: सिर्फ 6 रुपये के शेयर ने एक लाख के निवेश को बना दिया 2 करोड़, 50 हजार बना एक करोड़
47,000 किलोमीटर का रेल नेटवर्क
चीन का हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पहले से ही दुनिया में सबसे बड़ा है. इसकी कुल लंबाई लगभग 47,000 किलोमीटर है. रकारी आंकड़ों के मुताबिक, यह नेटवर्क देश के प्रमुख शहरों को जोड़ता है. हालांकि, अभी तक यह सिस्टम ज्यादा मुनाफे वाला नहीं रहा है लेकिन इसका समाज के विकास में अहम योगदान रहा है.
चीन ने न केवल अपने देश में बल्कि विदेशों में भी हाई-स्पीड रेल नेटवर्क का विस्तार किया है. हाल ही में, चीन ने थाईलैंड, इंडोनेशिया और सर्बिया में हाई-स्पीड रेल परियोजनाएं पूरी की हैं.