चीन की अमेरिका को चेतावनी, टैरिफ हटाओ नहीं तो करेंगे जवाबी कार्रवाई; भारत कर रहा इंपैक्ट का आकलन
अमेरिका ने चीन, भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाया, जिस पर चीन ने टैरिफ हटाने की मांग की और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी. ट्रंप ने चीन पर 34 फीसदी नया टैरिफ लगाया, जिससे कुल टैरिफ 54 फीसदी हो गया. 9 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ प्रभावी होगा. भारत इस पर असर का आकलन कर रहा है.

USA Trump Reciprocal Tax: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को चीन, भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने का ऐलान किया. इसके जवाब में चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए टैरिफ हटाने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह भी काउंटर टैरिफ लगाएगा. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका पर बहुपक्षीय व्यापार समझौतों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. इस फैसले पर भारत ने फिलहाल “वेट एंड वॉच” की रणनीति अपनाई है. सरकार पहले टैरिफ के प्रभाव का आकलन करेगी और फिर कोई फैसला लेगी.
चीन पर सबसे ज्यादा टैरिफ
ट्रंप ने चीन पर 34 फीसदी नया टैरिफ लगाने की घोषणा की, जो इस साल पहले से लागू 20 फीसदी टैरिफ के अतिरिक्त होगा. इस तरह कुल टैरिफ 54 फीसदी हो जाएगा. यह किसी भी देश पर ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाया गया सबसे अधिक टैरिफ है. ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान चीन पर 60 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- Liberation Day: भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया, यहां देखें ट्रंप का पूरा प्लान
बेसलाइन टैरिफ का भी ऐलान
नए नियमों के तहत, चीन सहित सभी देशों के इंपोर्टर को अमेरिका में सामान भेजने पर 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ देना होगा. यह नियम शनिवार से लागू होगा, जबकि रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल से प्रभावी होगा. इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन ने “डी मिनिमिस” नामक ट्रेड छूट को समाप्त करने का आदेश दिया. इस छूट के तहत चीन और हांगकांग से कम कीमत वाले पैकेज ड्यूटी-फ्री अमेरिका में प्रवेश कर सकते थे, लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है.
भारत का वेट एंड वॉच नीति
अमेरिका के 26 फीसदी टैरिफ पर भारत अभी वेट एंड वॉच नीति अपना रहा है. भारत सरकार का मानना है कि टैरिफ का देश में मिला-जुला असर होगा , लेकिन इससे कोई बड़ा झटका नहीं लगेगा. मंत्रालय इसके प्रभाव का एनालिसिस कर रहा है. इसके बाद भी ही कुछ फैसला लिया जाएगा.
Latest Stories

अमेरिकी अधिकारियों पर लगी ‘प्यार’ की पाबंदी, चीन में रोमांस करने पर सजा; इस साजिश से बचने के लिए अपनाया ये सूत्र

Liberation Day: भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया, यहां देखें ट्रंप का पूरा प्लान

Trump Tariff: ‘लिबरेशन डे’ ऐलान दोधारी तलवार, जानें कैसे ट्रंप को उल्टा पड़ सकता है यह दांव
