निवेशकों को ललचा रहा चीनी बाजार, 71 बिलियन डॉलर की लिक्विडिटी से शेयर बाजार में नई हलचल!
चीन की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने एक बड़ा कदम उठाया है. इस योजना से शेयर बाजार को कैसे मिलेगा बूस्ट? जानिए पूरी जानकारी....
चीन का सेंट्रल बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने संस्थागत निवेशकों को शेयर खरीदने के लिए लिक्विडिटी मुहैया करने के लिए एक स्वैप सुविधा स्थापित की है. इस पहल का उद्देश्य देश की धीमी अर्थव्यवस्था को गति देना है. यह सुविधा 500 अरब युआन (70.6 अरब डॉलर) की होगी और इसे भविष्य में और बढ़ाया जा सकता है. यह कदम पहले घोषित किए गए व्यापक प्रोत्साहन पैकेज का हिस्सा है जिसने शेयर बाजार में उछाल लाने में मदद की.
शेयर बाजार में निवेश के लिए मिलेगी मदद
PBOC के गवर्नर ने कहा कि यह सुविधा गुरुवार से पात्र प्रतिभूति फर्मों, फंडों और बीमा कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी. इसके तहत वे कुछ संपत्तियों को गिरवी रखकर सरकारी बॉन्ड और केंद्रीय बैंक के बिल जैसी संपत्तियों को हासिल कर सकते हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने कहा कि इन फंडों का उपयोग केवल शेयर बाजार में निवेश के लिए किया जा सकेगा. इसके अलावा, बांड, स्टॉक ईटीएफ, CSI 300 के घटक शेयरों और अन्य संपत्तियों को गिरवी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा.
PBOC के गवर्नर पान गोंगशेंग ने इस सुविधा की घोषणा पिछले महीने की थी, जिसमें सरकार की मंशा थी कि धीमी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जाए. इस कदम से शेयर बाजार में तेजी आई, जिससे शेयरों में 30% तक की वृद्धि देखी गई. हालांकि, हाल ही में शेयर बाजार में थोड़ी ठंडक देखी जाने लगी है.
बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज की चीन में बिक्री में गिरावट
ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनियों, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज ग्रुप की तिमाही बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है. कमजोर डिमांड और स्थानीय कंपनियों का रुख तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ने से इन कंपनियों को नुकसान हुआ है. बीएमडब्ल्यू और मिनी कारों की बिक्री तीसरी तिमाही में 30% गिर गई, जो पिछले चार वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं, मर्सिडीज की डिलीवरी में 13% की कमी आई खासकर महंगे मॉडल जैसे S-क्लास और मेबैक की कम मांग के कारण.