बिटक्वॉइन से इस देश में मिल जाती है नागरिकता? ललित मोदी ने भी ले रखी है सीटीजनशिप

वानूआतू की नागरिकता के लिए क्रिप्टो निवेशकों को अपनी डिजिटल संपत्ति को पहले अमेरिकी डॉलर में बदलना होगा. यह प्रक्रिया मान्यता प्राप्त एक्सचेंजों पर करनी चाहिए और सभी कर नियमों का पालन आवश्यक है. वैधता साबित करने के लिए सरकारी लाइसेंस प्राप्त एजेंट की मदद लेना और अवैध लेन-देन से बचना जरूरी है.

वानूआतू की नागरिकता के लिए क्रिप्टो निवेशकों को अपनी डिजिटल संपत्ति को पहले अमेरिकी डॉलर में बदलना होगा.

Vanuatu citizenship: क्रिप्टो निवेशकों के लिए वानूआतू की नागरिकता को लेकर कई खबरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि यह देश बिटक्वॉइन निवेश के बदले नागरिकता देता है. हालांकि, सच्चाई यह है कि वानूआतू सरकार सीधे क्रिप्टो निवेश स्वीकार नहीं करती. बल्कि नागरिकता लेने के लिए निवेशकों को पहले क्रिप्टोकरेंसी को अमेरिकी डॉलर में बदलना पड़ता है और फिर निर्धारित न्यूनतम निवेश करना होता है.

क्या बिटकॉइन निवेश से वानूआतू की नागरिकता मिल सकती है?

वर्ष 2017 से कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाता रहा है कि वानूआतू ने बिटक्वॉइन को नागरिकता निवेश के रूप में स्वीकार कर लिया है, लेकिन सरकार ने कभी भी इसे आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं दी. सरकार के अनुसार, नागरिकता निवेश के लिए केवल अमेरिकी डॉलर को स्वीकार किया जाता है.

हालांकि, क्रिप्टो निवेशक फिर भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. अगर कोई निवेशक क्रिप्टोकरेंसी से कमाई करता है, तो वह अपनी डिजिटल संपत्तियों को नकद में बदलकर इस योजना में आवेदन कर सकता है.

ये भी पढ़ें- सोने की कीमतों में उठा-पटक जारी! जानिए इस हफ्ते का पूरा रिपोर्ट कार्ड

कैसे मिल सकती है वानूआतू की नागरिकता?

वानूआतू की नागरिकता प्राप्त करने के लिए कम से कम $130,000 (करीब ₹1.08 करोड़) सरकारी विकास फंड में निवेश करना जरूरी है. यह दुनिया का सबसे तेज नागरिकता कार्यक्रम है, जिसमें आवेदन 1 से 3 महीने में प्रोसेस हो जाता है.

क्रिप्टो निवेशकों के लिए नागरिकता प्रक्रिया

क्रिप्टोकरेंसी से वेनुआटू की नागरिकता प्राप्त करने के लिए निवेशकों को अपनी डिजिटल संपत्ति को पहले अमेरिकी डॉलर में बदलना होगा. इसके लिए उन्हें अमेरिकी, स्विस या वानूआतू के सरकारी एक्सचेंजों का उपयोग करना चाहिए, जिससे उनके फंड का स्रोत वैध साबित हो सके. इसके अलावा, क्रिप्टो को नकद में बदलते समय सभी कर नियमों का पालन करना अनिवार्य है, जिससे कोई कानूनी बाधा न आए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निवेशकों को अपनी इनकम की वैधता साबित करनी होगी और अवैध लेन-देन से बचना होगा, ताकि नागरिकता आवेदन में कोई समस्या न हो.

आवेदन प्रक्रिया के 7 प्रमुख स्टेप

  • पहली जांच – बैकग्राउंड और वित्तीय स्थिति की जांच.
  • प्रारंभिक दस्तावेज जमा करना – पासपोर्ट, पुलिस क्लियरेंस और अन्य कागजात.
  • FIU द्वारा जांच – आवेदन की सुरक्षा और वैधता की पुष्टि (3-4 दिन में पूरी).
  • अतिरिक्त दस्तावेज जमा करना – अन्य वित्तीय और व्यक्तिगत दस्तावेज.
  • आवेदन और 25 फीसदी निवेश की राशि जमा करना.
  • आवेदन स्वीकृति और अंतिम 75 फीसदी राशि का भुगतान.
  • नागरिकता प्रमाणपत्र और पासपोर्ट प्राप्त करना.