ट्रंप-मस्क की दोस्ती पर क्या टेस्ला ने लगाया ब्रेक? अमेरिकी राष्ट्रपति बोले, ‘मैं एलन पर निर्भर नहीं’
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिश्ते में कड़वाहट की नई बात सामने आने लगी है. इसके बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं जैसे इसके पीछे ट्रंप की टैरिफ नीति तो नहीं. पढ़े पूरी खबर.

Trump and Musk Relation: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालने से पहले चुनाव के खूब मेहनत की थी. उनके साथ एक और शख्स था जो ट्रंप के साथ कदम से कदम मिलाए चल रहा था. वह है दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में सबसे शीर्ष पर बैठा एलन मस्क. मस्क ने ट्रंप के साथ चुनाव प्रचार किया, उन्हें डोनेशन के तौर पर भी काफी मदद की थी. हर जगह ट्रंप और मस्क साथ दिखते थे. इनकी दोस्ती को लेकर खबरों में लंबी-लंबी बातें छपा करती थी.
उस दौरान मस्क का सोशल मीडिया वॉल ट्रंप की तारीफों से भरा हुआ मिलता था. लेकिन सत्ता में आने के बाद टैरिफ सहित कई दूसरी ऐलानों ने ट्रंप और टेस्ला मालिक मस्क की दोस्ती में दरार बढ़ने लगी है?
मस्क पर निर्भर नहीं हैं ट्रंप
पिछले कुछ समय से ट्रंप और मस्क के रिश्ते में कड़वाहट की बातो ने काफी जोर पकड़ लिया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ट्रंप की कई नीतियों से मस्क नाखुश है जिससे इन अटकलों को खूब हवा मिल रही है. दरअसल ट्रंप के चीन पर लगाने वाले टैरिफ को लेकर मस्क ने कहा था कि उन्हें चीन पर टैरिफ को नहीं लगाना चाहिए. हालांकि ट्रंप ने हाल ही में अटकलों का जवाब देते हुए कहा कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क की उपलब्धियों की तारीफ की. इसी के साथ ट्रंप ने यह भी साफ करते हुए का वह मस्क पर निर्भर नहीं हैं.
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मस्क ने शानदार काम किया है. मुझे मस्क की किसी चीज की जरूरत नहीं है सिवाय इसके कि मुझे वह पसंद हैं. इसके अलावा ट्रंप ने मस्क की टेस्ला खरीदने का भी जिक्र किया था. उन्होंने कहा, मैंने मस्क की एक टेस्ला कार खरीदी और उसके लिए सबसे ऊंची कीमत चुकाई है. उन्होंने आगे कहा कि मैं उस कार को दफ्तर के लोगों को ड्राइव करने देता हूं. इससे पहले, ट्रंप ने मस्क और उनकी DOGE प्रोजेक्ट में योगदान की तारीफ की थी.
Latest Stories

ट्रंप टैरिफ के बीच सिटीग्रुप ने S&P 500 इंडेक्स के टारगेट को किया ‘डाउनग्रेड’, हुआ 6000 पॉइंट से नीचे

अमेरिका में आ सकती है सबसे बड़ी मंदी! निवेशक रे डालियो की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, 1930 जैसा खतरा

स्मार्टफोन और कंप्यूटर के इंपोर्ट पर लगेगा ‘अलग-अलग टैरिफ’, अमेरिका ने कहा- नहीं रह सकते चीन पर निर्भर
