ट्रंप का बड़ा फेरबदल: मिशेल बोमन बनीं फेड की नई बॉस, माइकल बैर को किया रिप्लेस
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर मिशेल बोमन को सेंट्रल बैंक का टॉप सुपरवाइजरी रोल सौंपा गया है, यानी अब वो फेड की नई बॉस होंगी. मिशेल बोमन ने इसके लिए माइकल बैर को रिप्लेस किया है. ट्रंप के इस फैसले ने बड़ा उलटफेर किया है. बोमन की एंट्री से बैंकिंग सेक्टर को राहत मिलने की उम्मीद है.
Michelle Bowman Fed’s supervision head: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता पर काबिज होने के बाद से अक्सर अपने फैसलों से सबको चौंका रहे हैं. दुनियाभर में टैरिफ वॉर छेड़ने के बाद अब उन्होंने बड़ा फेरबदल किया है. उनके नए फैसले के तहत फेडरल रिजर्व की गवर्नर मिशेल बोमन को फेड में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें सेंट्रल बैंक का टॉप सुपरवाइजरी रोल सौंपा गया है, यानी अब वो फेड की नई बॉस होंगी.
मिशेल बोमन ने इस पद के लिए माइकल बैर को रिप्लेस किया है. यह घोषणा 17 मार्च यानी सोमवार को की गई. ये खबर तब आई जब माइकल बैर ने फेड के वाइस चेयर फॉर सुपरविजन की कुर्सी छोड़ दी, हालांकि वो गवर्नर के तौर पर अभी बने रहेंगे. ट्रंप ने बोमन को चुनकर बैंकिंग सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
माइकल बैर ने क्यों छोड़ी कुर्सी?
रिपोर्टों के मुताबिक जनवरी में माइकल बैर ने कहा था कि इस पद को लेकर कोई झगड़ा हमारा मिशन भटका सकता है. अभी के माहौल में वे गवर्नर की भूमिका में बेहतर काम कर सकते हैं. उनके इस्तीफे की घोषणा के बाद ही ट्रंप ने बोमन को आगे बढ़ाया. बता दें बोमन पहले बैंक एग्जीक्यूटिव रह चुकी हैं और कंसास में स्टेट रेगुलेटर का काम भी देख चुकी हैं. ट्रंप के पहले कार्यकाल में वो फेड में शामिल हुई थीं.
बोमन की एंट्री से क्या बैंकों को मिलेगी राहत?
बोमन को बैंकिंग इंडस्ट्री का दोस्त माना जाता है. खास तौर पर छोटे बैंकों के लिए वो सख्त नियमों को आसान करने की पक्षधर हैं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि उन्हें खुशी है कि मिशेल ‘मिकी’ बोमन अब फेड की नई वाइस चेयर ऑफ सुपरविजन होंगी. वो 2018 से फेड में शानदार काम कर रही हैं. महंगाई, रेगुलेशन और बैंकिंग में उनकी समझ कमाल की है. पिछले चार सालों में यूएस की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल हुआ है, अब बदलाव का वक्त है. मिकी के पास वो दिमाग है जो इसे ठीक कर सकता है.
फेड चेयर की क्या है राय?
फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने फरवरी में कहा था कि वाइस चेयर फॉर सुपरविजन का पद सेंट्रल बैंक में “उथल-पुथल” लाता है. ये पद 2008 के फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद बने रेगुलेटरी सुधारों का हिस्सा था. लेकिन ट्रंप का ये कदम बैंक स्टॉक्स को नई उड़ान दे सकता है.
यह भी पढ़ें: ग्रीन कार्ड धारकों पर ट्रंप के डिप्टी की चेतावनी, जानिए 28 लाख भारतीयों पर क्या होगा असर
बैंकिंग स्टॉक्स में उछाल
ट्रंप की जीत के बाद से बैंक स्टॉक्स में तेजी बनी हुई है. फाइनेंशियल सेक्टर SPDR फंड (XLF) 5 नवंबर से 5.1% ऊपर है, जबकि S&P 500 करीब 2% नीचे चला गया है. सख्त रेगुलेशन के आसान होने की उम्मीद से निवेशक खुश हैं. बोमन फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की मेंबर भी हैं, जो ब्याज दरें तय करती है. इस हफ्ते मंगलवार-बुधवार को बैठक है, ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि दरें अभी स्थिर रहेंगी.