2 अप्रैल से दुनिया पर लागू होंगे रेसिप्रोकल टैरिफ, यूक्रेन को सैन्य मदद पर रोक- ट्रंप का नया गेम प्लान!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने की घोषणा कर दी है, जिसका उद्देश्य उन देशों के इंपोर्ट को प्रभावित करना है जो अमेरिकी सामानों पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं. इसके अलावा, ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सारी सैन्य मदद को फिलहाल रोक दिया है. यह फैसला यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ ट्रंप की बैठक के दौरान हुई तीखी बहस के बाद आया है.
Donald Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) को लागू किया जाएगा. ट्रंप के मुताबिक ये टैरिफ उन देशों के इंपोर्ट को प्रभावित करने के लिए लगाए जाएंगे जो अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाते हैं. इसके अलावा ट्रंप ने यूक्रेन (Ukraine) को दी जाने वाली सारी सैन्य मदद को फिलहाल रोक दिया है. इन दो बड़े फैसलों पर दुनिया और बाजार कैसी प्रतिक्रिया देते हैं ये देखने वाली बात है.
यूक्रेन को दी जाने वाली मदद पर क्यों लगाई रोक?
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि, “राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि उनका ध्यान शांति पर केंद्रित है. हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारे सहयोगी भी इसी लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं. हम अपनी सहायता पर रोक लगाकर उसकी समीक्षा कर रहे हैं ताकि यह पता चले कि यह किसी समाधान में योगदान दे रही है या नहीं.”
डोनाल्ड ट्रंप का यह कड़ा कदम उस समय आया है जब बीते शुक्रवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ उनकी बैठक के दौरान तीखी बहस हुई थी. ट्रंप ने कहा था कि, “इस वक्त आपके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं… या तो आप एक समझौता करेंगे, नहीं तो हम हट जाएंगे. और अगर हम हट गए, तो आपको खुद लड़ना होगा और मुझे नहीं लगता कि वह अच्छी स्थिति होगी.”
ट्रंप ने ये भी कहा कि, “आप लाखों लोगों के साथ जुआ खेल रहे हैं… आप तीसरे विश्व युद्ध को लेकर जुआ खेल रहे हैं.” वहीं, जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन का समर्थन नहीं किया, तो इसका असर खुद अमेरिका पर भी पड़ सकता है. इसी पर ट्रंप ने जवाब में कहा कि, “हमें मत बताइए कि हम पर क्या असर पड़ेगा. हम एक समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं.” और इसके बाद बहस बढ़ गई.
2 अप्रैल से लागू होंगे रेसिप्रोकल टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होंगे. इन नए टैरिफ का उद्देश्य उन देशों से आने वाले इंपोर्ट को प्रभावित करना है जो अमेरिकी सामानों पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं. ट्रंप ने इस नई बिजनेस पॉलिसी की घोषणा फरवरी में की थी. इस पॉलिसी के तहत, अमेरिका उन सामानों पर वही टैरिफ लगाएगा जो अन्य देश अमेरिकी सामानों पर लगाते हैं.
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका उन देशों को बर्दाश्त नहीं करेगा जो टैरिफ से बचने के लिए अपने सामान को तीसरे देशों के जरिए भेजते हैं. उनका कहना है कि यह रणनीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाती है और इसे सख्ती से मॉनिटर किया जाएगा.
ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर अन्य देशों को लगता है कि अमेरिकी टैरिफ बहुत अधिक हैं, तो वे अपने टैरिफ को कम या खत्म कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप-जेलेंस्की के बीच मिनरल डील पर नहीं बन पाई बात, जानें कहां अटक गई डील
कृषि प्रोडक्ट भी टैरिफ के निशाने पर
ट्रंप ने कहा कि इंपोर्टेड कृषि प्रोडक्ट पर भी टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो सकते हैं. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा कि, “अमेरिका के महान किसानों, तैयार हो जाइए और अमेरिका के अंदर बेचने के लिए बहुत सारे कृषि प्रोडक्ट बनाना शुरू कर दीजिए. टैरिफ 2 अप्रैल से बाहरी प्रोडक्ट पर लगेगा.”
आज से कनाडा, मैक्सिको और चीन पर बढ़ा टैरिफ
ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से इंपोर्ट सामानों पर नए टैरिफ की भी घोषणा कर दी है. इन नए टैरिफ के तहत 4 मार्च से 25% टैक्स लगाया जाएगा यानी आज से. ट्रंप ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इन टैरिफ को रोकने के लिए कोई बातचीत या समझौता नहीं होगा. इसके अलावा ट्रंप ने यह भी पुष्टि की कि चीन के प्रोडक्ट पर 10% की वृद्धि की गई है, जिससे अब कुल टैरिफ दर 20% हो गई है.