कौन है कैरोलिन लेविट, जिन्हें ट्रंप ने बनाया सबसे कम उम्र में प्रेस सेक्रेटरी
अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने शनिवार को घोषणा की कि उनके चुनावी अभियान की प्रेस सचिव, कैरोलिन लेविट, अब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव होंगी. 27 वर्षीय लेविट इस पद को संभालने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति बन जाएंगी. इसके साथ ही वे रोनाल्ड जिग्लर को पीछे छोड़ देंगी.
अमेरिका का चुनाव समाप्त हो चुका है, और डोनाल्ड ट्रंप ने 78 वर्ष की आयु में चुनाव जीत लिया है. वे सबसे उम्रदराज राष्ट्रपतियों में से एक बन गए हैं. उन्होंने प्रेस सचिव के नाम की घोषणा कर दी है. ट्रंप ने जिस व्यक्ति को प्रेस सचिव नियुक्त किया है, वे अमेरिका के इतिहास में इस पद को संभालने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति बनेंगी. आइए जानते हैं ट्रंप की नई प्रेस सचिव के बारे में.
कौन हैं नई प्रेस सचिव?
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है. हालांकि, राष्ट्रपति का पद संभालने में अभी उनके पास दो महीने का समय है. इस दौरान वे़ महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के नाम का ऐलान किया है. ट्रंप ने 27 वर्षीय कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में नियुक्त किया है.
कैरोलिन लेविट का परिचय
अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने शनिवार को घोषणा की कि उनके चुनावी अभियान की प्रेस सचिव, कैरोलिन लेविट, अब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव होंगी. 27 वर्षीय लेविट इस पद को संभालने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति बन जाएंगी. इसके साथ ही वे रोनाल्ड जिग्लर को पीछे छोड़ देंगी.
यह भी पढ़ें: NTPC Green Energy IPO: निवेश से पहले जान लें ये 10 अहम बातें, समझ जाएंगे फायदे का सौदा है या नहीं
रोनाल्ड जिग्लर ने 1969 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के साथ इस पद को संभाला था और उस समय वे 29 वर्ष के थे. कैरोलिन लेविट पहले फॉक्स न्यूज में इंटर्न के तौर पर काम कर चुकी हैं. 2019 में उन्होंने अपनी बीए की डिग्री प्राप्त की. 2022 में वे न्यू हैम्पशायर में कांग्रेस के लिए चुनाव भी लड़ीं, हालांकि उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
ट्रंप ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के काम की प्रशंसा करते हुए कहा, “कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में शानदार काम किया. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वे व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में काम करेंगी.