कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिनको ट्रंप ने सौंपा AI का जिम्मा, जानें क्या करेंगे काम

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी श्रीराम कृष्णन को व्हाइट हाउस के AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया है. चेन्नई में जन्मे कृष्णन का करियर माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियों से जुड़ा है. वे डेविड सैक्स के साथ मिलकर अमेरिका की AI लीडरशिप को मजबूत करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी श्रीराम कृष्णन को व्हाइट हाउस के AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया है. Image Credit:

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी श्रीराम कृष्णन को व्हाइट हाउस के साइंस और टेक्नोलॉजी पॉलिसी विभाग में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर नियुक्त किया है. श्रीराम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में अमेरिका की लीडरशिप को मजबूत करने का काम करेंगे.एलन मस्क के साथ एक्स में काम कर चुके कृष्णन को उनका करीबी भी माना जाता है.

कौन हैं श्रीराम कृष्णन?

श्रीराम कृष्णन एक जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट और वेंचर कैपिटलिस्ट हैं. उन्होंने ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, याहू और स्नैप जैसी बड़ी कंपनियों में काम किया है. टेक्नोलॉजी के अलावा, वह एक लेखक और पॉडकास्टर भी हैं. उन्होंने अपनी पत्नी आर्थी रामामूर्ति के साथ “The Aarthi and Sriram Show” नामक एक पॉडकास्ट शुरू किया था, जो स्टार्टअप्स पर बेस्ड था और काफी लोकप्रिय हुआ.

कृष्णन का कैरियर कई महत्वपूर्ण घटनाओं से भरा हुआ रहा है. 2021 में उन्होंने Andreessen Horowitz में जनरल पार्टनर के रूप में जॉइन किया, और बाद में 2013 में इस कंपनी के लंदन हेडक्वाटर के हेड बने. 2022 में, एलन मस्क के ट्विटर प्लेटफॉर्म के खरीदने के बाद, उन्होंने ट्विटर के पुनर्गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

क्या होगा उनका काम?

श्रीराम कृष्णन व्हाइट हाउस में डेविड सैक्स के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्हें AI और क्रिप्टो पॉलिसी संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. दोनों का उद्देश्य है अमेरिका को AI के क्षेत्र में नंबर-1 बनाए रखना होगा और इसके अलावा सरकारी नीतियों का तालमेल और नई पॉलिसी तैयार करने की होगी.

सोशल मीडिया पर जताई खुशी

अपनी नियुक्ति के बाद श्रीराम ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं इस जिम्मेदारी को लेकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अमेरिका की AI में लीडरशिप बनाए रखने के लिए काम करूंगा.

चेन्नई से है जुड़ाव

श्रीराम कृष्णन का जन्म भारत के चेन्नई शहर में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भारत में की और फिर अमेरिका आकर अपने करियर की शुरुआत की. वह एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज, अन्ना विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B Tech) के छात्र रहे हैं.