मैक्सिकन राष्ट्रपति से बातचीत के बाद नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप, 1 महीने के लिए टैरिफ पर लगाई रोक
Mexican products: ट्रम्प ने बीते दिनों मैक्सिको के सभी सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का आदेश दिया था, जिसके जवाब में मैक्सिको ने भी अपने टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. लेकिन अब, दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है जिसके तहत टैरिफ पर रोक लगा दी गई है.
Mexican products: अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मुड में आ गए हैं. वे अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी के तहत देश हित में ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. उन्होंने मैक्सिको, कनाडा और चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ा दिया है. लेकिन इसी बीच मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ टैरिफ (करों) पर एक महीने के लिए रोक लगा दी गई है.
ट्रम्प ने बीते दिनों मैक्सिको के सभी सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का आदेश दिया था, जिसके जवाब में मैक्सिको ने भी अपने टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. लेकिन अब, दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है जिसके तहत टैरिफ पर रोक लगा दी गई है.
इस समझौते के तहत, मैक्सिको 10,000 राष्ट्रीय गार्ड सैनिकों को अमेरिकी-मैक्सिको सीमा पर भेजेगा, ताकि फेंटेनाइल जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके. इसके बदले में, अमेरिका ने मैक्सिको में उच्च शक्ति वाले हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए काम करने का वादा किया है.
जस्टिन ट्रूडो ने भी किया ये ऐलान
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि अमेरिका द्वारा कनाडा से इंपोर्ट होने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी जवाबी कदम उठाने का ऐलान किया है. ट्रूडो ने कहा कि कनाडा 155 अरब डॉलर के अमेरिकी इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा. वहीं, मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैक्सिको इससे निपटने के लिए ‘प्लान B’ लागू करेगा.
चीन से आयातित उत्पाद पर 10 फीसदी टैरिफ
बता दे कि ट्रंप ने चीन से इंपोर्ट किए गए उत्पाद पर पर 10 फीसदी और मैक्सिको व कनाडा से इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे. हालांकि, कनाडा से इंपोर्ट होने वाले तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली पर 10 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा. ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा था कि वह जल्द ही मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, हम ऐसा नहीं चाहते थे, लेकिन कनाडा तैयार है.