पुतिन के इस बयान पर आग बबूला हुए डोनाल्ड ट्रंप, दे डाली बहुत बड़ी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन को लेकर दिए बयान पर नाराजगी जताई और रूसी तेल पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दी. साथ ही, ईरान को परमाणु समझौते के लिए धमकी दी कि अगर सहमति नहीं बनी, तो सैन्य कार्रवाई होगी.

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हालिया बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है. ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की साख पर सवाल उठाया और कीव में अंतरिम सरकार बनाने की बात कही, जिससे वह बेहद नाराज और गुस्से में हैं. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप अभी तक व्लादिमीर पुतिन को लेकर सकारात्मक बयान देते रहे हैं. लेकिन इस बार उनके हालिया बयान से नाजारगी दिख रही है.
यह पहली बार है जब ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से पुतिन की आलोचना की है, जबकि अब तक वह यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के मध्यस्थ की भूमिका में रहे हैं. हालांकि, अपनी नाराजगी जताने के बावजूद, ट्रंप ने पुतिन से अपने अच्छे संबंधों की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि अगर वह सही कदम उठाते हैं, तो मेरा गुस्सा जल्दी खत्म हो जाएगा. साथ ही, ट्रंप ने खुलासा किया कि वह इस हफ्ते पुतिन से दोबारा बातचीत करने की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Vedanta vs Hindustan Zinc: डिविडेंड, स्टॉक रिटर्न के मामले में कौन है बेहतर; किसका मार्केट कैप ज्यादा?
रूसी तेल पर टैरिफ की धमकी
एनबीसी न्यूज से फोन पर बातचीत में ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर रूस ने यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने के प्रयास नहीं किए, तो वह रूसी तेल निर्यात पर सेकेंडरी टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप ने NBC न्यूज से कहा कि अगर कोई देश रूस से तेल खरीदेगा, तो वह अमेरिका में कारोबार नहीं कर पाएगा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि रूसी तेल पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा, जो 25 से 50 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. साथ ही ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर तेहरान परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने वाले समझौते पर सहमत नहीं होता, तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है.
सेकेंडरी टैरिफ फिर से हो सकते हैं लागू
ट्रंप ने साफ कहा कि अगर वे समझौता नहीं करते, तो बमबारी होगी. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि चार साल पहले लगाए गए सेकेंडरी टैरिफ फिर से लागू किए जा सकते हैं. इस बीच, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने अमेरिका के साथ सीधे बातचीत से इनकार कर दिया, लेकिन परोक्ष वार्ता (Indirect Talks) की संभावना खुली रखी है.
ये भी पढ़ें- पंजाब में 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, 24 घंटे के अंदर होगा MSP पर भुगतान
Signal चैट गलती को किया खारिज
ट्रंप ने हाल ही में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा चूक पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें एक पत्रकार गलती से यमन पर अमेरिकी सैन्य हमलों पर चर्चा कर रहे Signal चैट ग्रुप में जोड़ दिया गया था. इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज और रक्षा सचिव पीट हेगसेथ शामिल थे, जबकि द अटलांटिक के एडिटर-इन-चीफ जेफ्री गोल्डबर्ग को गलती से समूह में जोड़ दिया गया.हालांकि, ट्रंप ने इस गलती को कोई बड़ी बात नहीं माना और इसे “फेक न्यूज़” बताते हुए किसी भी अधिकारी को हटाने की मांग को खारिज कर दिया.
Latest Stories

चीन से बांग्लादेश के लिए क्या लेकर लौटे मुहम्मद यूनुस? भारत से दूरी बनाने की कोशिश कहीं पड़ न जाए भारी!

Trump Tariff: अमेरिका की दो टूक किसी को छूट नहीं, भारत के इन बिजनेस और सेक्टर पर होगा असर

थाईलैंड में भूकंप से ढही इमारत के मलबे से गायब हो रहे सामान, 32 दरवाजे चोरी करने के आरोप में 4 चीनी नागरिक गिरफ्तार

बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने बनाया नया मास्टरप्लान; फ्री ट्रेड कि की वकालत



