TRUMP 2.0: राष्ट्रपति ट्रंप भारतीय छात्रों पर करेंगे सख्ती ! जानें किस बात का है डर

ट्रंप प्रशासन के तहत भारतीय छात्रों के लिए कई दिकक्तें पैदा हो सकती हैं. H-1B वीजा प्रक्रिया कड़ी हो सकती है, OPT पर प्रतिबंध लग सकते हैं और STEM ग्रेजुएट्स को मिलने वाली 24 महीने की एक्सटेंशन खत्म हो सकती है. H-4 वीजा धारकों के लिए काम करने का अधिकार भी छिन सकता है.

ट्रंप प्रशासन के तहत भारतीय छात्रों के लिए कई दिकक्तें पैदा हो सकती हैं. Image Credit: Money9

TRUMP 2.0: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के आगमन के साथ, भारतीय छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए नई इमिग्रेशन पॉलिसी की आशंका बढ़ गई है. इस बदलाव के बाद कई छात्र और युवा प्रोफेशनल चिंतित हैं, खासकर जो F-1 वीजा और OPT (ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग) कार्यक्रम के तहत अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं. ट्रंप प्रशासन की संभावित नीतियों के चलते भारतीय छात्रों को अनिश्चितता और का सामना करना पड़ रहा है. अगर नई नीतियां लागू होती हैं, तो इनका सीधा प्रभाव छात्रों के भविष्य और उनके करियर पर पड़ेगा.

ट्रंप के आने के बाद भारतीय छात्रों पर ये असर हो सकता है

H-1B वीजा पर कठिनाई:

OPT पर प्रतिबंध:

ये भी पढ़ें-16 जनवरी को दुनिया में नहीं चलेगा इंटरनेट? ‘सिम्पसन्स’ का एपिसोड हुआ वायरल, जानें क्या है मामला?

ग्रीन कार्ड आवेदन में रुकावट:

H-4 वीजा धारकों पर असर:

नई नीतियों के प्रभाव

विदेशी छात्रों के लिए OPT कार्यक्रम का महत्व

OPT कार्यक्रम, जो F-1 वीजा छात्रों को अमेरिकी नौकरी बाजार में काम करने का अवसर देता है, भारतीय छात्रों के लिए खासा फायदेमंद रहा है. STEM विषयों में ग्रेजुएट छात्रों को इसके तहत दो साल का विस्तार मिलता है, जिससे उन्हें H-1B वीजा प्राप्त करने का बेहतर अवसर मिलता है. हालांकि, ट्रंप प्रशासन के तहत इस कार्यक्रम को खत्म करने का खतरा हो सकता है, जो भारतीय छात्रों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है.

अमेरिकी विश्वविद्यालयों पर प्रभाव

अमेरिका में उच्च शिक्षा के लिए भारतीय छात्रों का एक बड़ा योगदान है, लेकिन ट्रंप प्रशासन की नीतियां इसके लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं. यदि विश्वविद्यालयों के बजट में कटौती होती है, तो शैक्षिक शुल्क और छात्रवृत्तियां बढ़ सकती हैं, जिससे भारतीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का खर्च और बढ़ सकता है.