डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाया ट्रेड वॉर का खतरा, स्टील और एल्युमीनियम के इंपोर्ट पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ
Trump Tariffs: ट्रंप की घोषणाओं ने एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है. अमेरिका को स्टील के सबसे बड़े निर्यातक कनाडा और मैक्सिको को सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका है. ब्राजील और दक्षिण कोरिया भी प्रमुख सप्लायर हैं. उन्हें भी इसी तरह के जोखिम का सामना करना पड़ रहा है.
Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को स्टील और एल्युमीनियम के इंपोर्ट पर टैरिफ को बहाल करने और बढ़ाने के कार्यकारी आदेशों पर साइन कर दिए हैं. इससे प्रमुख सहयोगियों और बिजेनस पार्टनर्स के साथ व्यापार तनाव बढ़ गया है. इस कदम से कनाडा, मैक्सिको और ब्राजील सहित प्रमुख सप्लायर देशों के लिए पिछली छूट और ड्यूटी-फ्री कोटा रद्द हो गया है, जिससे मल्टी-फ्रंट ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है.
25 फीसदी लगेगा टैरिफ
ट्रंप की घोषणाओं ने एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है, जो उनके 2018 सेक्शन 232 राष्ट्रीय सुरक्षा टैरिफ के तहत दी गई छूट को खत्म करता है. ट्रंप के आदेश ने लाखों टन स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ को भी बहाल कर दिया है, जो पहले कोटा समझौतों के चलते शुल्क के बिना अमेरिका में प्रवेश करते थे.
चीन पर चोट की तैयारी
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इस कदम को उचित ठहराते हुए कहा कि पिछली छूटों ने ओरिजनल टैरिफ के प्रभाव को कमजोर कर दिया था. इसके अतिरिक्त, ट्रंप के कार्यकारी आदेश में एक नया नॉर्थ अमेरिकी स्टैंडर्ड पेश किया गया है, जिसके अनुसार स्टील को ‘पिघलाया और डाला’ जाएगा और एल्यूमीनियम को ‘गलाया और ढाला’ जाएगा. इसका उद्देश्य थर्ड पार्टी के देशों के जरिए अमेरिका में प्रवेश करने वाले मिनिमम चीनी स्टील के फ्लो को रोकना है.
टैरिफ में बढ़ोतरी इंपोर्ट होने वाले स्टील का उपयोग करने वाले डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स को भी टार्गेट करते हैं, जिससे टैरिफ का दायरा और अधिक बढ़ जाता है.
विदेशी डंपिंग
व्हाइट हाउस के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने पॉलिसी का बचाव करते हुए कहा कि इससे घरेलू स्टील और एल्युमीनियम उत्पादकों को लाभ होगा और साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा भी मजबूत होगी. नवारो ने कहा कि स्टील और एल्युमीनियम टैरिफ 2.0 विदेशी डंपिंग को समाप्त करेगा, घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा और हमारे उद्योगों को अमेरिका की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा की रीढ़ के रूप में सुरक्षित करेगा.