एक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला; ये है वजह
अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों की छटनी शुरू हो गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने करीब 10 हजार कर्मचारियों की छटनी की है. अमेरिकी सरकार का कहना है कि उसके इस फैसले से विभाग को हर साल $98 मिलियन से अधिक की बचत होगी.
Layoffs in America: दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. अब उनकी सरकार ने 9500 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सलाहकार एलन मस्क द्वारा अमेरिकी नौकरशाही को कम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. यह छटनी इसी अभियान के तहत किया गया है. कहा जा रहा है कि नौकरी से निकाले जाने वाले लोगों में ज्यादातर वैसे लोग शामिल हैं, जो फेडरल जमीनों को मैनेज करने और पूर्व सैनिकों की देखभाल जैसे कामों से जुड़े थे.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से सबसे अधिक आंतरिक, ऊर्जा, गृह, वेटरन्स अफेयर्स, कृषि, स्वास्थ्य और ह्यूमन सर्विस डिपार्टमेंट के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. सबसे अधिक ऐसे कर्मचारियों की छटनी की गई है, जो प्रोबेशन पर थे. वहीं, इस छटनी पर ट्रम्प सरकार का कहना है कि संघीय सरकार पर खर्च का बोझ बढ़ गया था. प्रोबेशनरी वर्कर के चलते पैसों की बर्बादी हो रही थी और धोखाधड़ी के मामले भी आ रहे थे.
ये भी पढ़ें- H-1B और OPT पर सख्ती की आशंका, अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों में चिंता बढ़ी
कर्मचारियों की संख्या कम करेंगे
हालांकि, ट्रंप ने पहले ही कह दिया था सरकार बनाने के बाद वे सरकारी कर्मचारियों की संख्या कर करेंगे. उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को खुद से जॉब छोड़ने का भी ऑफर दिया था. व्हाइट हाउस के अनुसार, हाल ही में 75,000 कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ने के लिए ट्रंप और मस्क के बायआउट विकल्प को स्वीकार किया था. यह 23 लाख सरकारी कर्मचारियों के लगभग 3 प्रतिशत के बराबर है.
सरकार के ऊपर कर्ज
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि संघीय सरकार बहुत ज्यादा कर्ज में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा पैसा बर्बादी और धोखाधड़ी में खो गया है. पिछले साल 1.8 ट्रिलियन डॉलर के घाटे के साथ-साथ लगभग 36 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है और संघीय सरकार में सुधार की जरूरत पर दोहरी सहमति है. हालांकि, आलोचकों ने मस्क के बेबाक रवैये पर चिंता जताई है.
ये भी पढ़ें- ‘OpenAI बिकने के लिए नहीं है’, बोर्ड ने ठुकराया मस्क का 97.4 अरब डॉलर का ऑफर
280,000 सिविलियन सरकारी कर्मचारी
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, लगभग 280,000 सिविलियन सरकारी कर्मचारी दो साल से कम समय पहले नियुक्त किए गए थे, जिनमें से अधिकांश अभी भी प्रोबेशन पर हैं. ऐसे में इन कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने का खतरा ज्यादा है. एक बयान में, वेटरन्स अफेयर्स विभाग ने कहा कि छटनी से विभाग को हर साल $98 मिलियन से अधिक की बचत होगी.