एक साल में डबल हो गई ट्रंप की दौलत, राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे तेजी से इजाफा
डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति एक साल में दोगुनी हो गई, जिससे वे दुनिया के 700वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. Trump Media & Technology Group (TMTG) के शेयरों में उछाल और TrumpCoin के लॉन्च से उनकी नेट वर्थ तेजी से बढ़ी है. फोर्ब्स के मुताबिक, अमेरिका 902 अरबपतियों के साथ शीर्ष पर है.

Net Worth Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दौलत में जबरदस्त उछाल आया है. उनकी कुल संपत्ति एक साल में बढ़कर दोगुनी से ज्यादा हो गई है. फोर्ब्स की सालाना अरबपतियों की सूची के मुताबिक, उनकी संपत्ति 2.3 अरब डॉलर से बढ़कर करीब 5.1 अरब डॉलर हो गई है. इसके साथ ही वे अब दुनिया के 700वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वहीं, उनके करीबी सहयोगी एलन मस्क 342 अरब डॉलर के साथ फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.
ट्रंप की संपत्ति में इस उछाल की सबसे बड़ी वजह Trump Media & Technology Group (TMTG) है, जिसने मार्च 2024 में शेयर बाजार में एंट्री की थी. शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद कंपनी के शेयरों में मजबूती आई. खासतौर पर ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद उनकी कंपनी के शेयरों में और तेजी आई. इस कंपनी के स्वामित्व में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social भी है. शेयर बाजार में यह कंपनी DJT नाम के टिकर के तहत कारोबार कर रही है, जो खुद ट्रंप के नाम के शुरुआती अक्षर हैं.
ये भी पढ़ें- Trump Tariff: अमेरिका की दो टूक किसी को छूट नहीं, भारत के इन बिजनेस और सेक्टर पर होगा असर
चुनाव जीतने के बाद संपत्ति में इजाफा
फोर्ब्स के अनुसार, 2024 के चुनाव से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति तेजी से बढ़ रही थी, लेकिन राष्ट्रपति चुने जाने के बाद इसमें और जबरदस्त इजाफा हुआ. खास कर TMTG के शेयरों में 20 फीसदी से ज्यादा उछाल आने के कारण उनकी नेट वर्थ 865 मिलियन डॉलर से अधिक बढ़ गई. जनवरी 2025 में शपथ ग्रहण से पहले शेयरों की कीमत बढ़ी. इससे ट्रंप की दौलत सैकड़ों मिलियन डॉलर बढ़ गई.
ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी सेक्टर में भी कदम रखा
वहीं, ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसी सेक्टर में भी कदम रखा, जहां उन्होंने TrumpCoin लॉन्च किया और World Liberty Financial में बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली. उनकी फैमिली अब टोकन सेल से होने वाली कुल कमाई का 75 फीसदी हिस्सा रखती है. दिसंबर में, ट्रंप ने 114.75 मिलियन डॉलर के TMTG शेयर Donald J. Trump Revocable Trust में ट्रांसफर कर दिए. इस ट्रस्ट का पूरा नियंत्रण उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के पास है.
ये भी पढ़ें- थाईलैंड में भूकंप से ढही इमारत के मलबे से गायब हो रहे सामान, 32 दरवाजे चोरी करने के आरोप में 4 चीनी नागरिक गिरफ्तार
किस देश में सबसे ज्यादा हैं अरबपति
अमेरिका अब भी दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपतियों वाला देश है. फोर्ब्स के मुताबिक, यहां कुल 902 अरबपति हैं. इसके बाद चीन (516) और भारत (205) का नंबर आता है. ये तीनों देश मिलकर दुनिया के आधे से ज्यादा अरबपतियों का घर हैं. फोर्ब्स की 2025 अरबपतियों की सूची में रिकॉर्ड 3,028 लोग शामिल हैं, जो पिछले साल से 247 ज्यादा हैं. इनकी कुल संपत्ति 16.1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, जो पिछले साल से 2 ट्रिलियन डॉलर ज्यादा है.
Latest Stories

चीन की अमेरिका को चेतावनी, टैरिफ हटाओ नहीं तो करेंगे जवाबी कार्रवाई; भारत कर रहा इंपैक्ट का आकलन

Liberation Day: भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया, यहां देखें ट्रंप का पूरा प्लान

Trump Tariff: ‘लिबरेशन डे’ ऐलान दोधारी तलवार, जानें कैसे ट्रंप को उल्टा पड़ सकता है यह दांव
