टैरिफ को लेकर एक बार फिर ट्रंप के निशाने पर भारत, कहा- जिताना वो टैक्स लगाते हैं… हम भी उतना ही लगाएंगे

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की टैरिफ पॉलिसी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. एक तरफ वो पीएम मोदी की तारीफ करते है, तो दूसरी तरफ यह कहने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं कि भारत हमारे प्रोडक्ट पर अधिक टैक्स वसूलता है और आने वाले समय में हम भी कुछ ऐसा की करेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की टैरिफ पॉलिसी पर फिर साधा निशाना. Image Credit: Getty image

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और ब्राजील जैसे देशों पर रेसिप्रोकल (पारस्परिक) टैरिफ लगाने का की बात दोहराई है. ट्रंप कहना है कि दोनों ही देश अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर भारी टैरिफ लगाते हैं. इसलिए उनके प्रोडक्ट पर भी उतना ही टैक्स लगाया जाएगा, जितना वो हमारे प्रोडक्ट पर लगाते हैं. सोमवार को मार-ए-लागो में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए ट्रंप ने व्यापार में निष्पक्षता की आवश्यकता पर बल दिया तथा लॉन्ग टर्म असंतुलन को दूर करने की प्रतिबद्धता जताई.

जितना वो टैक्स लेते हैं, उतना ही हम भी लगाएंगे

ट्रंप ने कहा कि अगर वे हम पर टैक्स लगाते हैं, तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे. उन्होंने भारत की व्यापार नीतियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत हमसे कुछ प्रोडक्ट पर 100 या 200 फीसदी शुल्क लेता है. अगर वे हमें साइकिल भेजते हैं और हम उन्हें साइकिल भेजते हैं, तो वे हम पर भारी टैक्स लगाते हैं. जबकि हम उन पर टैक्स नहीं लगाते. ट्रंप ने कहा कि यह बदलने वाला है.

ट्रंप प्रशासन की व्यापार नीति

ट्रंप ने चीन के साथ संभावित व्यापार समझौते के बारे में चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की, जहां उन्होंने इसी तरह की चुनौतियों के बारे में बात की. पीटीआई रिपोर्ट में कहा गया है कि पारस्परिकता ट्रंप प्रशासन की व्यापार नीति की आधारशिला होगी. आप हमारे साथ जैसा व्यवहार करते हैं, आपको वैसे ही व्यवहार की उम्मीद करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों टूट रहे हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर? 10 साल में पहली बार नेगेटिव रिटर्न की राह पर कंपनी

टैरिफ नीतियों की लगातार आलोचना कर रहे हैं ट्रंप

ट्रंप ने बार-बार भारत की हाई टैरिफ नीतियों की आलोचना की है और उन्हें प्रमुख देशों द्वारा लगाए गए सबसे कठोर टैरिफ में से एक बताया है. अक्टूबर की शुरुआत में डेट्रायट में दिए गए भाषण में उन्होंने फिर से चुने जाने पर ‘जैसे को तैसा’ टैक्स नीति लागू करने का वादा किया था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अमेरिकी वस्तुओं पर हाई टैक्स लगाने वाले देशों पर भी इसी तरह के टैरिफ लगाए जाएं.

पीएम मोदी की थी तारीफ

भारत द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ की आलोचना के बावजूद, ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी और उन्हें महान नेता बताया था. ट्रंप ने टिप्पणी की थी कि नरेंद्र मोदी ने भारत को एक साथ लाने का शानदार काम किया है. लेकिन भारत सबसे अधिक टैरिफ लगाता है और कई कई मायनों में तो यह चीन से भी अधिक है. ट्रंप ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा था कि वे मुस्कुराते हुए टैक्स लेते हैं.