डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में एलन मस्क को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी देंगे साथ

डोनाल्ड ट्रंप अपनी सरकार में ऐसे लोगों को शामिल कर रहे हैं, जो उनकी 'अमेरिका फर्स्ट' पॉलिसी को लागू करेंगे. अपनी विक्ट्री स्पीच के दौरान ट्रंप ने मस्क की तारीफ की थी और उन्हें 'अद्भुत और सुपर जीनियस व्यक्ति' बताया था.

डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को अपनी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. एलन मस्क और विवेक रामास्वामी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा है कि ये दोनों लोग मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने. अनावश्यक रेगुलेशन को कम करने, फिजूलखर्ची को कम करने और फेडरल एजेंसियों के पुनर्गठन के लिए रोडमैप तैयार करेंगे. यह ‘अमेरिका बचाओ’ आंदोलन के लिए आवश्यक है.

‘अमेरिका फर्स्ट’ पॉलिसी

डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी 2025 से शुरू होने वाले अपने कार्यकाल के लिए कैबिनेट पदों को अंतिम रूप देने के क्रम में अरबपति एलन मस्क और बिजनेसमैन से राजनेता बने विवेक रामास्वामी को अपनी सरकार में शामिल करने का ऐलान किया है. डोनाल्ड ट्रंप अपनी सरकार में ऐसे लोगों को शामिल कर रहे हैं, जो उनकी ‘अमेरिका फर्स्ट’ पॉलिसी को लागू करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग के लिए जोर दिया था और तब से लगातार इसे बढ़ावा दे रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि एजेंसी फेडरल सरकार के फाइनेंशियल और परफॉर्मेंस को ऑडिट करेगी. फिर कठोर सुधारों के लिए सिफारिशें करेगी.

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने डेमोक्रेटिक की उम्मीदवार कमला हैरिस को 69 इलेक्टोरल वोटों से हराया.

ट्रंप ने की थी मस्क की तारीफ

अपनी विक्ट्री स्पीच के दौरान ट्रंप ने मस्क की तारीफ की थी और उन्हें ‘अद्भुत और सुपर जीनियस व्यक्ति’ बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में शुमार एलन मस्क ने उनके साथ फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया में दो सप्ताह चुनाव प्रचार भी किया था.